यूपी के गोंडा में मतदाता पुनरीक्षण कार्य (SIR) में लगे एक BLO ने जहर खाकर सुसाइड का प्रयास किया। गंभीर हालत में मेडिकल कॉलेज में भर्ती कराया गया, जहां से लखनऊ के केजीएमयू रेफर कर दिया गया है। घटना के बाद सोशल मीडिया पर पीड़ित BLO का एक वीडियो सामने आया है। जिसमें उसने आरोप लगाया है कि मतदाता सूची पुनरीक्षण में तरबगंज SDM, नवाबगंज BDO और लेखपाल मुझ पर लगातार दबाव बना रहे थे। परेशान होकर मैंने जहर खा लिया। वीडियो में BLO की पत्नी उनसे सवाल करते दिख रही है। हालांकि इस वीडियो की पुष्टि दैनिक भास्कर नहीं करता है। वीडियो के संज्ञान में आने के बाद DM ने दबाव का आरोप गलत बताया है। DM का कहना है कि BLO पारिवारिक समस्याओं के कारण तनाव में थे। इसी कारण उन्होंने ये कदम उठाया। फिलहाल मामले की जांच की जा रही है। डॉक्टरों के अनुसार, बीएलओ की हालत नाजुक है। पूरे शरीर में खून फैल गया है। सांस लेने में दिक्कत हो रही है, जिसके चलते सीपीआर दिया गया है। घटना जिला मुख्यालय से 40 किलोमीटर दूर तरबगंज थाना क्षेत्र के जैतपुर माझा की है। पहले तस्वीरें देखिए… पूरा मामला पढ़िए…
जौनपुर के सराय खाजा थाना क्षेत्र के मलानी गांव निवासी विपिन यादव, गोंडा के नवाबगंज थाना क्षेत्र के जैतपुर माझा स्थित सरकारी स्कूल में सहायक अध्यापक के पद पर कार्यरत हैं। विपिन अपनी पत्नी सीमा यादव के साथ तरबगंज थाना क्षेत्र के ग्राम पंचायत जैतपुर माझा में किराए के मकान में रहते हैं। पत्नी सीमा यादव ने बताया- विपिन की मतदाता पुनरीक्षण कार्य में ड्यूटी लगाई गई है। अधिकारियों द्वारा काम को लेकर लगातार दबाव बनाया जा रहा है। जिसके कारण वे पिछले काफी समय से परेशान थे। इसी मानसिक दवाब के चलते उन्होंने मंगलवार सुबह 7 बजे अपने रूम पर जहर खा लिया। विपिन को तत्काल स्थानीय गोनार हॉस्पिटल में भर्ती कराया गया। जहां से गोंडा मेडिकल कॉलेज के लिए रेफर कर दिया गया। पूरे शरीर में जहर फैल चुका था। सांस लेने में भी दिक्कत हो रही थी। मेडिकल कॉलेज में डॉक्टरों ने सीपीआर दिया। हालत में सुधार न होने पर लखनऊ के केजीएमयू रेफर कर दिया गया। इस दौरान गोंडा मेडिकल कॉलेज में ही पत्नी सीमा यादव ने मोबाइल से वीडियो बनाकर शेयर किया। जिसमें विपिन ने SIR वर्क को लेकर तरबगंज SDM, नवाबगंज BDO और लेखपाल पर लगातार दबाव बनाने और अभद्र व्यवहार करने का आरोप लगाया। डीएम बोलीं- दबाव नहीं, पारिवारिक तनाव में खाया जहर, पत्नी पर शक
घटना की सूचना मिलते ही जिला निर्वाचन अधिकारी (डीएम) प्रियंका निरंजन, सदर SDM अशोक कुमार और CMO डॉ. रश्मि वर्मा गोंडा मेडिकल कॉलेज पहुंचे और विपिन यादव का हाल जाना। डीएम प्रियंका निरंजन ने दबाव के आरोपों को खारिज करते हुए कहा- यह मामला पारिवारिक तनाव से जुड़ा है। मतदाता पुनरीक्षण को लेकर किसी प्रकार का दबाव नहीं बनाया गया था। विपिन यादव को बयान देने के लिए कुछ लोगों ने उकसाया है। पत्नी सीमा यादव की भूमिका संदिग्ध लग रही है, इसकी भी जांच कराई जा रही है। काम अधिक होने से BLO ड्यूटी से हटा दिया गया था, पत्नी पर शक
डीएम ने बताया- विपिन के बूथ पर 700 मतदाता थे। 350 गणना प्रपत्र वह भर चुके थे काम सही ढंग से चल रहा था, कोई दबाव नहीं था। डीएम ने बताया कि विपिन को BLO ड्यूटी से हटा दिया गया है, ताकि और तनाव न हो। फिलहाल इस मामले की जांच की जा रही है। —————————– ये खबर भी पढ़िए… हर्ष-फायरिंग में युवती की मौत, घोड़ी से उतर दूल्हा भागा:मेरठ में छत पर खड़ी होकर बारात देख ही थी मेरठ की एक बारात में हर्ष फायरिंग में युवती को गोली लगने से मौत हो गई। वह छत पर खड़ी होकर बारात देख रही थी। बारात में भगदड़ मच गई। दूल्हे को घोड़ी से उतरकर भागना पड़ा। वह शादीस्थल तक पहुंचा तो पीछे से पुलिस पहुंच गई। वहां से पीछे के रास्ते से फरार हो गया। पढ़िए पूरी खबर…
https://ift.tt/gE8CBky
🔗 Source:
Visit Original Article
📰 Curated by:
DNI News Live

Leave a Reply