DniNews.Live

Fast. Fresh. Sharp. Relevant News

SIR कार्य पूरा करने वाले BLO सम्मानित:डीएम ज्ञानेंद्र सिंह बोले- काम को बोझ न समझे, मदद के लिए अतिरिक्त स्टाफ तैनात

पीलीभीत में विशेष गहन पुनरीक्षण (एसआईआर) कार्य में उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाले दो बूथ लेवल अधिकारियों (बीएलओ) को जिलाधिकारी ज्ञानेंद्र सिंह ने बुधवार को सम्मानित किया। कलेक्ट्रेट सभागार में आयोजित इस समारोह का उद्देश्य चुनाव संबंधी कार्यों में लगे कर्मचारियों का उत्साहवर्धन करना था। जिलाधिकारी ज्ञानेंद्र सिंह ने सम्मानित बीएलओ को शॉल ओढ़ाकर और प्रशस्ति पत्र प्रदान कर उनके उत्कृष्ट कार्य की सराहना की। उन्होंने अन्य कर्मचारियों से भी इसी उत्साह और समर्पण के साथ समय पर कार्य पूरा करने का आह्वान किया। सम्मानित होने वाले बीएलओ में बरखेड़ा विधानसभा क्षेत्र के भाग संख्या 47, अजीतपुर सहराई के राजेश कुमार और भाग संख्या 118, बैबीसिंह की तापसी मंडल शामिल हैं। इन दोनों ने विशेष गहन पुनरीक्षण (एसआईआर) का कार्य शत-प्रतिशत पूरा किया है। जिलाधिकारी ने बताया कि जिले में कुल 10 बीएलओ ने एसआईआर का शत-प्रतिशत कार्य पूर्ण कर लिया है, जिनमें से इन दो को सार्वजनिक रूप से सम्मानित किया गया है। उन्होंने कहा कि कर्मचारियों को प्रोत्साहित करने के लिए ऐसे कार्यक्रम नियमित रूप से आयोजित किए जा रहे हैं। उन्होंने जानकारी दी कि एसआईआर के प्रथम चरण की अंतिम तिथि 4 दिसंबर निर्धारित है। जिलाधिकारी ने सभी बीएलओ से निर्धारित समय-सीमा के भीतर कार्य पूरा करने का आग्रह किया। उन्होंने यह भी स्पष्ट किया कि कार्य में किसी भी कठिनाई की स्थिति में पंचायत स्तरीय कर्मचारियों की सहायता ली जा सकती है। जिलाधिकारी ने अधिकारियों को निर्देश दिए कि वे गुणवत्तापूर्ण और समयबद्ध तरीके से कार्य सुनिश्चित करें, ताकि आगामी चुनावों के लिए मतदाता सूची पूरी तरह से अद्यतन हो सके। उन्होंने यह भी बताया कि कार्य को बोझ न समझने और बीएलओ की सहायता के लिए पूरे जनपद में अतिरिक्त स्टाफ भी तैनात किया गया है।


https://ift.tt/yzv07t5

🔗 Source:

Visit Original Article

📰 Curated by:

DNI News Live

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *