स्पेशल इंटेंसिव रिविजन (SIR) का दबाव आगरा के आगरा के बीएलओ पर भी भारी पड़ने लगा है। सोमवार शाम को एक बीएलओ की तबियत खराब हो गई। बुखार और लूज मोशन होने पर उन्हें निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया। जहां से कुछ घंटों बाद उन्हें छुट्टी मिल गई। उनके स्थान पर दूसरे बीएलओ की ड्यूटी लगाई गई है।
धूलियागंज स्थित सीपी पब्लिक इंटर कॉलेज के सहायक अध्यापक अवनीश नाथ को सिकंदरा क्षेत्र का बीएलओ बनाया गया। उन्हें सिकंदरा, राजीव नगर, चर्च मिशन, नई बस्ती और लक्ष्मी नगर मोहल्लों में फॉर्म भरवाने और जमा कराने का काम दिया गया है। बताया जा रहा कि कुछ दिनों से उनका स्वास्थ्य सही नहीं था। वे अस्वस्थ्य महसूस कर रहे थे लेकिन काम ज्यादा होने की वजह से वे छुट्टी नहीं ले पा रहे थे। सोमवार शाम को उन्हें बुखार और लूज मोशन हो गया। परिजनों ने उन्हें निजी अस्पताल में भर्ती कराया। जहां उनका उपचार किया गया। बताया गया है कि दो दिन पहले जिला निर्वाचन अधिकारी/डीएम अरविंद मल्लप्पा बंगारी ने निर्देशित किया था कि वे अपनी-अपनी ड्यूटी के दौरान लोकेशन शेयर करेंगे। इससे बीएलओ परेशान हो गए। इस संबंध में डीएम अरविंद मल्लप्पा बंगारी ने बताया-सिकंदरा क्षेत्र के बीएलओ अवनीश नाथ की तबीयत खराब हो गई थी। उन्हें निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया। उत्तर विधानसभा क्षेत्र के ईआरओ विनोद कुमार को उन्हें देखने के लिए भी भेजा गया था। अब वे स्वस्थ्य हैं।
बता दें कि आगरा में 3696 बीएलओ के माध्यम से कुल 36,00,071 सत्यापन कराया जा रहा है।
https://ift.tt/UsdfB9v
🔗 Source:
Visit Original Article
📰 Curated by:
DNI News Live

Leave a Reply