घाटमपुर विधानसभा क्षेत्र में मतदाता विशेष गहन पुनरीक्षण अभियान (SIR) चल रहा है। इसी के तहत विधायक सरोज कुरील ने क्षेत्र के विभिन्न मतदान बूथों का दौरा कर अभियान की प्रगति का जायजा लिया। उन्होंने बूथ लेवल अधिकारियों (बीएलओ) के साथ मिलकर मतदाता सूची को त्रुटिरहित और अद्यतन बनाने के कार्यों में सक्रिय रूप से भाग लिया। अपना दल (एस) की विधायक सरोज कुरील ने सोमवार दोपहर ग्राम भदरस के बूथ संख्या 174, 175, 176 और 177 का निरीक्षण किया। इसके बाद उन्होंने जहांगीराबाद गांव के बूथ संख्या 169 और 170 पर भी पहुंचकर मतदाताओं से सीधा संवाद किया। इस दौरान विधायक ने नए मतदाता पंजीकरण, नाम जोड़ने, हटाने, संशोधन और पते में सुधार से संबंधित फॉर्म भरवाने पर विशेष जोर दिया। उन्होंने बीएलओ को निर्देश दिए कि कोई भी पात्र मतदाता सूची से वंचित न रहे। विधायक कुरील ने स्थानीय नागरिकों से अपील की कि वे लोकतांत्रिक प्रक्रिया को मजबूत बनाने के लिए एसआईआर अभियान में बढ़-चढ़कर सहयोग करें। उन्होंने बताया कि निर्वाचन आयोग ने एसआईआर अभियान की अंतिम तिथि बढ़ाकर 26 दिसंबर 2025 कर दी है। इससे मतदाता सूची में दर्ज किसी भी प्रकार की त्रुटि को सुधारने का पर्याप्त अवसर मिलेगा। विधायक सरोज कुरील ने सभी मतदाताओं से अपील की कि वे समय रहते अपने बूथ के बीएलओ से संपर्क कर आवश्यक दस्तावेजों के साथ सुधार कराएं। उनका उद्देश्य है कि आगामी चुनावों में कोई भी मतदाता मतदान से वंचित न हो। इस निरीक्षण के दौरान संबंधित अधिकारी, बीएलओ, जनप्रतिनिधि और पार्टी कार्यकर्ता भी उपस्थित रहे। सभी ने अभियान को सफल बनाने में सहयोग किया।
https://ift.tt/N2mjdVx
🔗 Source:
Visit Original Article
📰 Curated by:
DNI News Live

Leave a Reply