गाजियाबाद के कौशांबी थाने के SHO अजय शर्मा इन दिनों एक वीडियो के कारण चर्चा में हैं। वीडियो में वह एक युवक की पीठ पर एक मशीन रखते दिख रहे हैं और दावा कर रहे हैं कि यह व्यक्ति “भारतीय नहीं, बांग्लादेशी” है। युवक ने बताया कि वह बिहार के अररिया जिले का निवासी है। वीडियो सामने आने के बाद SHO की कार्यशैली पर सवाल उठने लगे हैं। मेरठ में दर्द हुआ था रेप का मुकदमा इससे पहले भी SHO अजय शर्मा का नाम विवादों में रहा है। जून 2022 में मेरठ के पल्लवपुरम थाने में उनके खिलाफ एक महिला ने गंभीर आरोपों के साथ मुकदमा दर्ज कराया था। बताया जाता है कि मेरठ में SSP कार्यालय में रीडर रहते हुए भी वे कई बार विवादों में आए थे। हालिया वीडियो के बाद उनके व्यवहार को लेकर फिर से चर्चा शुरू हो गई है। यह बताया गया है की रेप का जो मुकदमा पूर्व में दरोगा रहते हुए दर्ज हुआ, उसमें एफिडेविट लगा दिया था, और उसमें आरोप सही नहीं पाए गए थे। यह अभियान 23 दिसंबर 2025 का था, जिसकी आज वीडियो सामने आई है।
https://ift.tt/Eoiq6I7
🔗 Source:
Visit Original Article
📰 Curated by:
DNI News Live

Leave a Reply