SGPGI का 42वां स्थापना दिवस रविवार को मनाया जाएगा। समारोह के मुख्य वक्ता नेशनल मेडिकल कमीशन के अध्यक्ष डॉ.अभिजात चंद्रकांत सेठ व्याख्यान देंगे। शुक्रवार को 6वां शोध दिवस और शनिवार को पूर्व छात्र दिवस समारोह का आयोजन होगा। रिसर्च डे पर दिए जाएंगे अवॉर्ड संस्थान के निदेशक डॉ.आरके धीमान ने बताया कि इस बार शोध दिवस पर 320 शोध पत्र के पोस्टर शो केश किये जाएंगे। इनमें 225 छात्र और 95 डॉक्टरों के हैं। दूसरे संस्थानों के डॉक्टर पोस्टरों का मूल्यांकन करेंगे। संकाय वर्ग के 16 पुरस्कार और छात्र वर्ग के 24 पुरस्कार दिये जाएंगे। संस्थान के डीन डॉ. शालीन कुमार ने बताया कि अनुसंधान SGPGI के तीन प्रमुख स्तंभों में से एक है। शोध दिवस पर शोध गतिविधियों का प्रदर्शन किया जाएगा। संकाय सदस्य, छात्र और शोधार्थी अपने शोध कार्य प्रस्तुत करेंगे। मुख्य व्याख्यान प्रसिद्ध आनुवंशिकीविद् डॉ. विनोद स्कारिया देंगे। 1980 में स्थापित SGPGI में यूपी के साथ पड़ोसी राज्यों के अलावा नेपाल और दूसरे देश के रोगी आ रहे हैं। स्थापना दिवस समारोह का आगाज सभी भर्ती मरीजों को पोषण पैक और शुभकामना कार्ड देने के साथ होगा। ट्रांसफ्यूजन मेडिसिन विभाग में ब्लड डोनेशन कैम्प और परिसर में पौधरोपण किया जाएगा।
https://ift.tt/07anmyg
🔗 Source:
Visit Original Article
📰 Curated by:
DNI News Live

Leave a Reply