गोरखपुर के रामगढ़ताल इलाके में रहने वाले बिल्डर के साथ 1.10 लाख रुपये की ठगी का मामला सामने आया है। बिल्डर संतकबीरनगर में एक रिसॉर्ट बनवा रहा है। संतकबीरनगर के एसडीएम घनघटा का स्टेनो बाबू बनकर कामर्शियल फीस के नाम पर बिल्डर से पैसे लिए गए। बाद में पता चला कि कॉल कर खुद को स्टेनो बाबू बताने वाला व्यक्ति वहां काम ही नहीं करता है। इसके बाद बिल्डर अजय कुमार शर्मा की तहरीर पर रामगढ़ताल थाने में राहुल शर्मा नाम के व्यक्ति के खिलाफ मंगलवार काे मुकदमा दर्ज किया गया है। मोबाइल नंबर से पुलिस इस व्यक्ति की पहचान कर रही है। रामगढ़ताल थाना क्षेत्र के सेंदुली-बेंदुली निवासी अजय कुमार शर्मा संतकबीरनगर में बनवा रहे हैं। अजय ने बताया कि रिसाॅर्ट के कामर्शियल कागजात घनघटा तहसील से बनने थे। मेरी फाइल टूरिज्म विभाग से पास होकर एसडीएम घनघटा के पास ऑनलाइन भेजी गई थी। अजय ने बताया कि 21 नवंबर को एक कॉल आई। कॉल करने वाले ने बताया कि वह राहुल शर्मा बोल रहा है। वह एसडीएम घनघटा के यहां स्टेनो बाबू पद पर तैनात है। उसने बताया कि आपकी फाइल कामर्शियल के लिए ऑफिस में आई है। इसमे कुछ फीस जमा होनी है। उसके कहने पर 22 नवंबर को स्टेनो बाबू के क्यू आर कोड पर 1.10 लाख रुपये ट्रांसफर कर दिए। उसने बोला कि 23 नवंबर को सारा काम पूरा करा दूंगा। लेकिन काम नहीं हुआ। मैं 25 नवंबर को घनघटा तहसील पहुंचा। वहां राहुल शर्मा नहीं मिला। मैं तहसील में एसडीएम के स्टेनो बाबू से मिला। वहां पता करने पर जानकारी हुई कि राहुल शर्मा नाम का कोई व्यक्ति काम नहीं करता है। इसके बाद कॉल कर राहुल शर्मा से बात की। उसने बोला कि 26 नवंबर को एसडीएम ऑफिस आकर अपने कागज ले लिजिएगा। वहां पहुंचने पर वो नहीं आया। बात करने पर अब वह गाली दे रहा है। अजय ने बताया कि खुद को स्टेनो बाबू बताने वाले व्यक्ति ने मेरे सारे कागजात व्हाट्सप पर भेजे थे। इस वजह से उसपर यकीन हो गया था। जिससे बहकावे में आकर मैंने पैसा भेज दिया। अजय ने पुलिस को तहरीर देते हुए अंजान व्यक्ति का पता करके कार्रवाई करने की गुहार लगाई है। इस संबंध में रामगढ़ताल थाना प्रभारी नितिन रघुनाथ ने बताया कि मुकदमा दर्ज कर लिया गया है। आरोपी के मोबाइल नंबर से उसके बारे में जानकारी जुटाई जा रही है।
https://ift.tt/VDiXfwJ
🔗 Source:
Visit Original Article
📰 Curated by:
DNI News Live

Leave a Reply