प्रतापगढ़ के लीलापुर थाना क्षेत्र में भारतीय स्टेट बैंक (एसबीआई) के ग्राहकों को गबन की गई लगभग 17.90 लाख रुपए की धनराशि छह महीने की सीबीआई जांच के बाद वापस मिल गई है। पैसा खाते में आने से ग्राहकों में खुशी का माहौल है। यह मामला तत्कालीन एसबीआई शाखा प्रबंधक जयनाथ सरोज से जुड़ा है। ग्राहकों ने हंगामा किया उन्होंने कई ग्राहकों के खातों से लाखों रुपए फर्जी हस्ताक्षर कराकर निकाल लिए थे। कुल 17.90 लाख रुपए का गबन किया गया था। गबन की जानकारी होने पर ग्राहकों ने हंगामा किया और शाखा प्रबंधक सहित कुछ कर्मचारियों के खिलाफ एफआईआर दर्ज कराई थी। ग्राहकों की मांग पर सीबीआई ने मामले की जांच शुरू की। खाते से धनराशि निकाल ली करीब छह महीने तक चली जांच के बाद आखिरकार गबन की गई धनराशि ग्राहकों के खातों में लौटा दी गई। बनकटी निवासी पीड़ित सेवानिवृत्त सैन्यकर्मी मो. अशफाक ने बताया कि 20 मार्च 2024 को शाखा प्रबंधक उनके घर पहुंचे थे। उन्होंने अभिलेखों पर हस्ताक्षर कराकर उनके खाते से धनराशि निकाल ली थी। खाते में पैसा वापस आने पर मो. अशफाक, ऐनुल, कल्लू और रुकसार अहमद सहित अन्य ग्राहकों ने राहत और खुशी व्यक्त की है।
https://ift.tt/7rItZw6
🔗 Source:
Visit Original Article
📰 Curated by:
DNI News Live

Leave a Reply