लखनऊ के बसंतकुंज योजना में बने राष्ट्र प्रेरणा स्थल के लोकार्पण को लेकर राजधानी में मेगा लेवल की तैयारियां की जा रही हैं। 25 दिसंबर को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी कार्यक्रम में शामिल होंगे। पीएम मोदी ने एक दिन पहले एक्स पर लिखा-देश की महान विभूतियों की विरासत के सम्मान और संरक्षण के लिए हमारी सरकार कृतसंकल्प है। इसी कड़ी में कल दोपहर बाद करीब 2:30 बजे लखनऊ में पूर्व प्रधानमंत्री भारत रत्न श्रद्धेय अटल बिहारी वाजपेयी जी की 101वीं जयंती के अवसर पर ‘राष्ट्र प्रेरणा स्थल’ के उद्घाटन का सौभाग्य मिलेगा। यहां वाजपेयी जी के साथ ही डॉ. श्यामा प्रसाद मुखर्जी और पंडित दीनदयाल उपाध्याय जी की भव्य कांस्य प्रतिमाएं भी लगाई गई हैं। इसके साथ ही एक अत्याधुनिक संग्रहालय भी विकसित किया गया है, जहां राष्ट्र निर्माण में इन दूरदर्शी नेताओं के अमूल्य योगदान के बारे में जानने का अवसर मिलेगा। डेढ़ लाख लोग आएंगे इस दौरान करीब डेढ़ लाख मेहमान आयोजन स्थल तक पहुंचेंगे। उनके आवागमन, खान-पान और पार्किंग तैयार कर ली गई है। कार्यक्रम में आने वाले मेहमानों को सुबह बसों में ही नाश्ता दिया जाएगा। कार्यक्रम स्थल पर लंच की व्यवस्था रहेगी। पीने के लिए हर व्यक्ति को एक-एक लीटर बोतलबंद पानी दिया जाएगा। नाश्ते पर प्रति व्यक्ति करीब 85 रुपए खर्च हो रहे है। मेन्यू में होगा ये आइटम कार्यक्रम स्थल में शामिल होने वाले मेहमानों के लिए जो लंच बॉक्स तैयार किया जा रहे हैं उसमें पूरी सब्जी अचार और एक मीठा आइटम है। इसके साथ आधा लीटर पानी की बोतल है। इसे बांटने के लिए 50 से ज्यादा लोगों की ड्यूटी लगाई गई है। और बनाने के लिए 150 से ज्यादा कारीगर लगे है। 13 जगहों पर तैयार हो रहा लंच मेहमानों को उनकी पार्किंग में लंच बॉक्स दिया जाएगा। इसके कभी 13 पार्किंग ने बनाई गई है। सभी जगह अलग अलग खाना बन रहा है। आयोजन की व्यवस्थाओं में प्रशासन के साथ जनप्रतिनिधियों को भी लगाया गया है। वे अपने-अपने विधानसभा और लोकसभा क्षेत्रों से बसों के जरिए मेहमानों को कार्यक्रम स्थल तक लाएंगे। किस क्षेत्र से कितनी बसें आएंगी और उन्हें कहां पार्क किया जाएगा, यह भी तय कर दिया गया है। 65 एकड़ में बना राष्ट्र प्रेरणा स्थल राष्ट्र प्रेरणा स्थल 65 एकड़ क्षेत्र में फैला है। इसके निर्माण पर 232 करोड़ रुपए खर्च किए गए हैं। परिसर में पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी, पंडित दीन दयाल उपाध्याय और डॉ. श्यामा प्रसाद मुखर्जी की 65-65 फीट ऊंची प्रतिमाएं लगाई गई हैं। इन प्रतिमाओं पर करीब 21 करोड़ रुपए खर्च हुए हैं।
https://ift.tt/wfkdS2m
🔗 Source:
Visit Original Article
📰 Curated by:
DNI News Live

Leave a Reply