प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के 25 दिसंबर को लखनऊ दौरे को लेकर नगर निगम तैयारी में जुट गया है। जोन‑6 के घैला स्थित प्रेरणा स्थल पर होने वाले कार्यक्रम के लिए शुक्रवार को नगर आयुक्त गौरव कुमार ने तैयारियों की समीक्षा की। खुद ग्राउंड पर उतरकर व्यवस्थाओं का निरीक्षण किया। पैच वर्क, साफ सफाई सहित अन्य तैयारियों को अंतिम रूप दिया गया। नगर आयुक्त ने चौधरी चरण सिंह एयरपोर्ट से लेकर प्रेरणा स्थल तक रूट का निरीक्षण करते हुए करीब पांच घंटे तक मॉक ड्रिल की। दोपहर तीन बजे शुरू हुई यह ड्रिल रात आठ बजे तक चली। इस दौरान सड़कों, डिवाइडरों, स्ट्रीट लाइट, नालियों, फुटपाथों और हरियाली को देखा गया। गौरव कुमार ने स्पष्ट निर्देश दिए कि प्रधानमंत्री की संभावित दौरे के मार्ग पर किसी भी प्रकार की गंदगी, अव्यवस्था या अधूरा कार्य नजर नहीं आना चाहिए। सभी विभागाध्यक्षों को नियमित निरीक्षण करने और मरम्मत, सफाई और सजावट के कार्य समय से पहले पूरा करने के आदेश दिए गए। नगर आयुक्त बोले- लखनऊ की छवि बनेगी निरीक्षण के दौरान अपर नगर आयुक्त ललित कुमार, पंकज श्रीवास्तव, नम्रता सिंह, अरुण कुमार गुप्त, डॉ. अरविंद कुमार राव, मुख्य अभियंता महेश वर्मा, जीएम जलकल कुलदीप सिंह, उद्यान अधीक्षक समेत अन्य जोनल अधिकारी उपस्थित रहे। साथ ही ठेकेदार एजेंसियों लखनऊ स्वच्छता अभियान और लॉयन एनवायरो के प्रतिनिधियों को भी सफाई और कूड़ा प्रबंधन पर विशेष ध्यान देने के निर्देश दिए गए। नगर आयुक्त ने कहा कि यह कार्यक्रम लखनऊ की छवि को राष्ट्रीय मंच पर प्रस्तुत करने का अवसर है। इसलिए प्रेरणा स्थल और उससे जुड़े सभी मार्ग पूरी तरह स्वच्छ, सुव्यवस्थित और सुरक्षित नजर आने चाहिए।
https://ift.tt/GK0N8R5
🔗 Source:
Visit Original Article
📰 Curated by:
DNI News Live

Leave a Reply