उत्तर प्रदेश अधीनस्थ सेवा चयन आयोग ने प्रारंभिक अर्हता परीक्षा (PET-2025) का परिणाम मंगलवार को जारी कर दिया। इसे आयोग की वेबसाइट https://upsssc.gov.in पर देखा जा सकता है। PET तीन साल के लिए मान्य होगा। आयोग के सचिव अवनीश सक्सेना की ओर से इसकी सूचना जारी की गई। इसके मुताबिक पीईटी प्रदेश के 48 जिलों में 1479 परीक्षा केंद्रों पर 6 और 7 सितंबर को आयोजित की गई थी। इसके लिए 2531996 ने पंजीकरण कराया था और परीक्षा में 1943171 परीक्षार्थी शामिल हुए। वेबसाइट पर अपलोड हुआ रिजल्ट आयोग के अध्यक्ष एसएन साबत की अध्यक्षता में मंगलवार को हुई बैठक में परीक्षा परिणाम को मंजूरी दी गई। परीक्षा परिणाम जारी होने की तारीख से तीन साल के लिए मान्य होगा। आयोग ने ओएमआर शीट में प्रश्नपुस्तिका क्रमांक अंकित न किए जाने से 41 अभ्यर्थियों का आवेदन निरस्त कर दिया है। इसके अलावा 517 अभ्यर्थियों को लिखित परीक्षा के लिए औपबंधिक प्रवेश दिया गया था। इसीलिए शर्तों के साथ उनका परिणाम मंजूर किया गया है। 44 अभ्यर्थियों के स्कोर कार्ड में अनुचित साधन का इस्तेमाल किया जाना अंकित किया गया है। आयोग ने स्कोर कार्ड के आधार पर परिणाम अपने वेबसाइट पर लोड कर दिया
https://ift.tt/kjeXFgM
🔗 Source:
Visit Original Article
📰 Curated by:
DNI News Live

Leave a Reply