DniNews.Live

Fast. Fresh. Sharp. Relevant News

PDA ने प्रयागराज में 30 बीघा जमीन पर बुलडोजर चलाया:असरावल खुर्द और रावतपुर में अवैध प्लाटिंग ध्वस्त, FIR दर्ज

प्रयागराज विकास प्राधिकरण (PDA) ने शहर में अवैध प्लाटिंग और निर्माण के खिलाफ अपना अभियान तेज कर दिया है। इसी कड़ी में शुक्रवार, 12 दिसंबर को जोन-02 के उपजोन-2A क्षेत्र में ज़ोनल अधिकारी के नेतृत्व में बड़ी ध्वस्तीकरण कार्रवाई की गई। इस कार्रवाई का उद्देश्य बिना अनुमति के प्लाटिंग कर जमीन बेचने वालों पर अंकुश लगाना है। कार्रवाई के पहले चरण में असरावल खुर्द क्षेत्र में लगभग 10 बीघा जमीन पर की गई अवैध प्लाटिंग को ध्वस्त किया गया। यह प्लाटिंग सैय्यद रियाज हुसैन रिजवी उर्फ अजमी, पुत्र सैय्यद मुजफ्फर हुसैन रिजवी और उनके सहयोगियों द्वारा विकसित की जा रही थी। PDA टीम ने मौके पर अवैध मार्किंग, खाली किए गए प्लॉट और निर्माण कार्यों को पूरी तरह हटवा दिया। दूसरी बड़ी कार्रवाई यूनाइटेड मेडिसिटी के बगल रावतपुर में की गई। यहाँ अंजनी यादव, लाल यादव, मोहम्मद सैफ, अलगू महाजन और अन्य लोगों द्वारा लगभग 20 बीघा जमीन पर बिना अनुमति के अवैध प्लाटिंग विकसित की जा रही थी। PDA ने इस पूरे क्षेत्र को समतल कर दिया और प्लाटिंग के सभी निशान हटा दिए। इन अवैध प्लाटिंग करने वालों के खिलाफ प्रथम सूचना रिपोर्ट (FIR) भी दर्ज कराई गई है, ताकि भविष्य में ऐसी गतिविधियों पर अंकुश लगाया जा सके। इस पूरी ध्वस्तीकरण कार्रवाई में PDA की एक बड़ी टीम शामिल रही। ज़ोनल अधिकारी, अवर अभियंता, सुपरवाइज़र और PDA प्रवर्तन टीम के साथ थाना एयरपोर्ट की पुलिस फोर्स भी मौके पर मौजूद थी। सुरक्षा के पुख्ता इंतजामों के बीच यह कार्रवाई तेजी से पूरी की गई, ताकि किसी भी प्रकार के विरोध या बाधा से बचा जा सके।


https://ift.tt/RgMq5P1

🔗 Source:

Visit Original Article

📰 Curated by:

DNI News Live

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *