बलरामपुर में राष्ट्रीय ग्राम स्वराज अभियान के तहत दो दिवसीय प्रशिक्षण कार्यक्रम संपन्न हुआ। इसका उद्देश्य ग्राम पंचायतों की आय बढ़ाना और राजस्व व्यवस्था को पारदर्शी बनाना था। प्रशिक्षण OSR (ओन सोर्स रेवेन्यू) पोर्टल के उपयोग पर केंद्रित था। प्रशिक्षण के अंतिम दिन ग्राम पंचायत प्रतिनिधियों को अपने संसाधनों से राजस्व जुटाने के प्रभावी तरीके और डिजिटल प्लेटफॉर्म के बेहतर उपयोग की जानकारी दी गई। मास्टर ट्रेनरों ने OSR पोर्टल की कार्यप्रणाली, ऑनलाइन पंजीकरण, शुल्क निर्धारण, राजस्व संग्रह, डिजिटल रिकॉर्ड रखरखाव और रिपोर्ट बनाने की व्यावहारिक जानकारी साझा की। सत्र में बताया गया कि OSR पोर्टल पंचायतों को अपनी परिसंपत्तियों, सेवाओं, बाजार शुल्क, लाइसेंस फीस और अन्य स्थानीय संसाधनों से प्राप्त आय को पारदर्शी व सुगम तरीके से बढ़ाने में मदद करेगा। यह ऑनलाइन प्रणाली वित्तीय अनियमितताओं को रोकने और जवाबदेही सुनिश्चित करने में भी सहायक होगी। मास्टर ट्रेनरों ने बताया कि उत्तर प्रदेश राज्य पंचायत विभाग द्वारा विकसित यह पोर्टल ग्राम पंचायतों को आत्मनिर्भर बनाने की दिशा में एक महत्वपूर्ण कदम है। प्रशिक्षण में प्रतिभागियों को पोर्टल पर लॉगिन करना, डेटा फीड करना, रिपोर्ट तैयार करना और फीडबैक सिस्टम का प्रत्यक्ष अभ्यास भी कराया गया। अंतिम सत्र में प्रतिभागियों ने स्वयं पंजीकरण और फीडबैक प्रक्रिया में भाग लेकर अपने अनुभव साझा किए। कार्यक्रम का समापन प्रश्नोत्तर सत्र के साथ हुआ, जिसमें पंचायत प्रतिनिधियों की शंकाओं का समाधान किया गया। आयोजकों ने विश्वास जताया कि इस प्रशिक्षण से ग्राम पंचायतों की आय बढ़ेगी और वित्तीय पारदर्शिता व सुशासन को मजबूती मिलेगी। यह कार्यक्रम खंड विकास अधिकारी मनोज कुमार के निर्देशन में आयोजित किया गया। प्रशिक्षण में मास्टर ट्रेनर मनोज कुमार, देवेंद्र पांडेय, विजय यादव, मीरा देवी और विधि चतुर्वेदी, कंप्यूटर ऑपरेटर निधि चतुर्वेदी, सहायक विकास अधिकारी अशोक दुबे सहित कई पंचायत सचिव और जनप्रतिनिधि उपस्थित थे।
https://ift.tt/HRqmpe6
🔗 Source:
Visit Original Article
📰 Curated by:
DNI News Live

Leave a Reply