DniNews.Live

Fast. Fresh. Sharp. Relevant News

NIA पर BCAS ने की सुरक्षा जांच:इसी महीने के अंत तक मिल सकता है एयरोड्रम लाइसेंस, PM करेंगे उद्घाटन

नोएडा इंटरनेशनल एयरपोर्ट (NIA) के शुभारंभ की दिशा में तैयारियां तेज़ हो गई हैं। सोमवार को ब्यूरो ऑफ सिविल एविएशन सिक्योरिटी (BCAS) की टीम ने एयरपोर्ट के सुरक्षा तंत्र का विस्तृत निरीक्षण किया। यह जांच एयरोड्रम लाइसेंस मिलने से पहले की अंतिम प्रक्रियाओं में से एक मानी जा रही है। अधिकारियों का कहना है कि यदि सभी मंजूरियां समय पर मिल जाती हैं, तो इस महीने के अंत तक लाइसेंस जारी किया जा सकता है। इन सिस्टम का गहनता से की जांच BCAS की स्टैंडिंग कमेटी ने टर्मिनल और एयर साइड दोनों क्षेत्रों में स्थापित सुरक्षा प्रणालियों का जायजा लिया। टीम ने स्क्रीनिंग सिस्टम, सर्विलांस नेटवर्क, एक्सेस कंट्रोल व्यवस्था और अन्य सुरक्षा इंस्टॉलेशन की गहन पड़ताल की। साथ ही, यह भी परखा गया कि एयरपोर्ट स्टाफ सभी सुरक्षा मानकों के अनुरूप तैयार है या नहीं। दो दिनों तक चल रही इस जांच के पहले चरण को सोमवार को पूरा करने के बाद समिति मंगलवार को दूसरे चरण में अतिरिक्त सुरक्षा बिंदुओं और उपकरणों के प्रदर्शन का सत्यापन करेगी। आज जांच के बाद समिति देगी रिपोर्ट नोएडा इंटरनेशनल एयरपोर्ट लिमिटेड (NIAL) के अधिकारियों के अनुसार, समिति अपनी रिपोर्ट प्रस्तुत करेगी, जिसके आधार पर DGCA एयरोड्रम लाइसेंस पर अंतिम निर्णय लेगा। इससे पहले गुरुवार को DGCA, यूपी सिविल एविएशन विभाग, केंद्रीय नागरिक उड्डयन मंत्रालय, NIAL, CISF और एयरलाइन प्रतिनिधियों की एक उच्च-स्तरीय बैठक में ATC टावर और टर्मिनल बिल्डिंग सहित विभिन्न महत्वपूर्ण सुविधाओं की तैयारियों का मूल्यांकन किया गया था। 30 नवंबर तक मिल सकता है एयरोड्रम लाइसेंस अधिकारियों का कहना है कि BCAS की जांच सुचारू रूप से पूरी होने के बाद एयरपोर्ट 30 नवंबर तक लाइसेंस पाने की स्थिति में है। एयरोड्रम लाइसेंस ही वह अंतिम प्रमुख मंजूरी है जिसके बाद एयरपोर्ट को औपचारिक रूप से चालू किया जा सकेगा। ये इंफ्रा हो चुका पूरा एयरपोर्ट का अधिकांश इन्फ्रास्ट्रक्चर जिसमें रनवे, टैक्सी वे, टर्मिनल और सपोर्ट सिस्टम शामिल हैं लगभग पूरा हो चुका है। बैगेज हैंडलिंग सिस्टम, सुरक्षा जांच, पैसेंजर मूवमेंट और बोर्डिंग प्रक्रियाओं के तकनीकी परीक्षण जारी हैं, ताकि संचालन शुरू होने पर कोई बाधा न आए। NIAL के नोडल अधिकारी शैलेन्द्र भाटिया ने बताया, “हम उम्मीद कर रहे हैं कि महीने के अंत तक एयरोड्रम लाइसेंस मिल जाएगा। टीम ने सभी सिस्टम की जांच की है और वे मानकों पर खरे उतर रहे हैं।” लाइसेंस जारी होते ही बुकिंग डेट होगी तय लाइसेंस जारी होने के बाद YIAPL एयर इंडिया, आकासा एयर और इंडिगो के साथ मिलकर उड़ानें शुरू करने की तिथि तय करेगा। संभावना है कि वाणिज्यिक उड़ानें अगले वर्ष की शुरुआत में शुरू हों, क्योंकि एयरलाइंस को स्लॉट और शेड्यूल तय करने में समय लगता है। उद्घाटन की तिथि अभी प्रधानमंत्री कार्यालय (PMO) की पुष्टि का इंतजार कर रही है। शुरुआत में एयरपोर्ट से घरेलू यात्री और कार्गो सेवाएं दिन के समय में शुरू की जाएंगी।


https://ift.tt/8AZDXtI

🔗 Source:

Visit Original Article

📰 Curated by:

DNI News Live

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *