नोएडा इंटरनेशनल एयरपोर्ट के पास सुरक्षा और बेहतर कानून-व्यवस्था के लिए दो नए थाने बनेंगे। ये थाने इंटरनेशनल व डोमेस्टिक टर्मिनल नाम से बनाए जाएंगे। शासन से इन दोनों थानों की मंजूरी मिल गई है। अब इसकी तैयारी की जा रही है। कमिश्नरेट पुलिस जल्द ही दोनों नए थानों में एसएचओ से लेकर पुलिसकर्मियों की तैनाती करेगी। डोमेस्टिक थाने के लिए 35 पुलिसकर्मियों की स्वीकृति मिल गई है। जेवर स्थित नोएडा इंटरनेशनल एयरपोर्ट के निर्माण कार्य तेजी से चल रहा है और लगातार कार्य प्रगति पर है। जल्द ही यहां से उड़ान शुरू करने की तैयारी की जा रही है। इसके लिए पुलिस व सुरक्षा की व्यवस्था की भी तैयारी की जा रही है। पुलिस कमिश्नर लक्ष्मी सिंह ने बताया कि नोएडा इंटरनेशनल एयरपोर्ट पर दो थानों के निर्माण की मंजूरी शासन से मिल गई है। दोनों थाने इंटरनेशनल व डोमेस्टिक टर्मिनल के नाम से होंगे। अब यहां पुलिसकर्मियों की तैनाती कर दी जाएगी और इनका संचालन शुरू होगा। इन थानों में महिला पुलिसकर्मियों की भी अच्छी खासी तैनाती होगी। इन थानों में तैनात होने वाले पुलिसकर्मियों का प्रशिक्षण कई स्तर पर चल रहा है। दरअसल एयरपोर्ट के निर्माण के बाद इस इलाके में आम लोगों की संख्या व्यवसाय बढ़ेंगे। इसके लिए अतिरिक्त पुलिस व्यवस्था चाहिए। यात्रियों, एयरपोर्ट स्टाफ और आसपास के क्षेत्र की सुरक्षा सुनिश्चित करने की तैयारी शासन स्तर से की जा रही है। इसके साथ ही इन थानों को मॉडर्न संसाधनों व सिक्योरिटी सिस्टम से लैस किया जाएगा 4 अस्थाई नई पुलिस चौकियों का सृजन
एयरपोर्ट के पास 4 अस्थाई नई पुलिस चौकियां बनाई जाएंगी। कोतवाली जेवर क्षेत्र में जेवर इंटरचेंज, थाना रबूपुरा क्षेत्र करौरल अंडरपास, थाना दनकौर क्षेत्र अच्छेजा कट और थाना दादरी क्षेत्र में बील कट की स्थापना की जा चुकी है। जेवर डोमेस्टिक टर्मिनल पुलिस स्टेशन पर 1 निरीक्षक, 2 इंटरनेशनल उपनिरीक्षक, 9 मुख्य आरक्षी, 3 कंप्यूटर ऑपरेटर, 15 आरक्षी, 2 आरक्षी चालक व 3 चतुर्थ श्रेणी कर्मचारियों की नियुक्ति की स्वीकृति मिल गई है। वहीं अस्थाई पुलिस चौकियों पर कुल 49 पुलिस कर्मियों को तैनात किया जा चुका है जो एयरपोर्ट क्षेत्र में आने-जाने वाले यात्रियों 4और वाहनों की सुरक्षा, यातायात व्यवस्था और किसी भी आपात स्थिति में त्वरित सहायता सुनिश्चित करेंगे। अस्थाई पुलिस चौकियों पर एक-एक पीआरवी को भी तैनात किया गया है। डीसीपी एयरपोर्ट की भी जल्द होगी तैनाती
नोएडा एयरपोर्ट की सुरक्षा के लिए डीसीपी एयरपोर्ट का भी पद सृजन किया जा रहा है। इसका प्रस्ताव भी शासन के पास है। कुछ दिन में इसकी भी मंजूरी मिल जाएगी। इसके बाद डीसीपी एयरपोर्ट के पद पर तैनाती की जाएगी। अभी नोएडा कमिश्नरेट में तीन जोन हैं। इन जोन में डीसीपी तैनात हैं। इसके अलावा डीसीपी मुख्यालय, ट्रैफिक, महिला सुरक्षा, साइबर क्राइम से लेकर अन्य पद सृजित हैं।
https://ift.tt/lJyiY1a
🔗 Source:
Visit Original Article
📰 Curated by:
DNI News Live

Leave a Reply