DniNews.Live

Fast. Fresh. Sharp. Relevant News

NIA कनेक्टिविटी के दो प्रोजेक्ट पर शासन से होगी वार्ता:पुश्ता एलिवेटेड और ई बस का खींचा जाएगा ग्राफ, बैठक के बाद बोर्ड में किया जाएगा शामिल

नोएडा इंटरनेशनल एयरपोर्ट की कनेक्टिवटी के लिए नोएडा प्राधिकरण के दो बड़े प्रोजेक्ट को लेकर शासन स्तर पर वार्ता होगी। इसमें एक नोएडा , ग्रेटरनोएडा और यमुना सिटी में चलने वाली 500 ई बस और दूसरी यमुना पुश्ता पर प्रस्तावित एलिवेटेड है। नोडल होने के चले नोएडा प्राधिकरण के शीर्ष अधिकारी ही शासन स्तर पर अपना मत रखेंगे। हालांकि अंतिम निर्णय शासन ही लेगा। पहले परियोजना की वर्तमान स्थिति
यमुना पुश्ता रोड पर बनेगी एलिवेटेड यमुना पुश्ता पर एलिवेटेड रोड बनानी है। इसके लिए सिंचाई विभाग ने एनओसी नहीं दी है। एनओसी मिलने के बाद एनएचएआई से निर्माण के लिए आग्रह किया जाएगा। ये एलिवेटेड सेक्टर-94 गोलचक्कर के पास से एलिवेटेड रोड बनाया जाएगा। यह सेक्टर-150 तक बनेगा। वहां से यमुना व नोएडा-ग्रेनो एक्सप्रेसवे से इसे जोड़ा जाएगा। यहां एलिवेटेड रोड बनाने को लेकर नोएडा प्राधिकरण निर्णय ले चुका है। पुश्ते की जमीन सिंचाई विभाग का हिस्सा है। ऐसे में बिना सिंचाई विभाग की अनुमति के यहां कोई काम नहीं हो सकेगा। नोएडा प्राधिकरण की बोर्ड ने यमुना पुश्ता पर एलिवेटेड का निर्माण यूपीडा से कराने का निर्णय लिया गया था। निर्माण में जितना भी खर्च आएगा उसका वहन नोएडा , ग्रेटरनोएडा और यमुना विकास प्राधिकरण करेगा। नोएडा प्राधिकरण की बोर्ड बैठक में चर्चा के बाद इस प्रस्ताव को मंजूरी मिल गई थी। पहले ये एक्सप्रेस 6 लेन का एलिवेटेड और आठ लेन ऑन ग्राउंड बनाया जाना था। लेकिन अब इसे सिर्फ एलिवेटेड ही बनाया जाएगा। हालांकि अब सिंचाई विभाग की एनओसी का इंतजार है। नोएडा-ग्रेटर नोएडा में 500 इलेक्ट्रिक बस योजना अटकी
नोएडा, ग्रेटर नोएडा और यमुना एक्सप्रेसवे क्षेत्र में 500 इलेक्ट्रिक बसें उतारने की महत्वाकांक्षी योजना फिलहाल अटक गई है। करीब 675 करोड़ रुपए की इस परियोजना को लेकर तीनों विकास प्राधिकरण नोएडा, ग्रेटर नोएडा और यीडा ने स्पष्ट कहा है कि एक साथ इतनी बसों को सड़क पर उतारना फिलहाल संभव नहीं है। पहले फेज में 250 बसों को उतारा जाए और रिस्पांस चेक किया जाए तो बेहतर आप्शन होगा। इससे तीनों प्राधिकरण पर पड़ने वाला वायबिलिटी गैप फंडिंग (वीजीएफ) भी कम होगा। और हम बेहतर इन्फ्रास्ट्रक्चर दे सकते है। एसपीवी का गठन अब तक नहीं अधिकारियों के अनुसार, नोएडा में 300, ग्रेटर नोएडा और यीडा में 100-100 बसें संचालित किया जाना है। लेकिन डिपो, चार्जिंग स्टेशन, रूट और संचालन के लिए एसपीवी का गठन अब तक नहीं हो सका है। प्राधिकरण के एक वरिष्ठ अधिकारी ने बताया कि “इतनी बड़ी संख्या में बसों का एक साथ संचालन मौजूदा परिस्थितियों में अव्यवहारिक है। सरकार से आग्रह कर रहे है कि इसे फेज और वास्तविक मांग के अनुसार किया जाए। इसी को लेकर तीनों प्राधिकरण अपना पक्ष शासन को रखेंगे।


https://ift.tt/YJCIXe1

🔗 Source:

Visit Original Article

📰 Curated by:

DNI News Live

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *