ऑपरेशन सागर बंधु में NDRF गाजियाबाद ने मानवता मिशन के तहत 150 से ज्यादा लोगों को बचाया है। इनमें गर्भवती महिला भी सुरक्षित निकाला है। राष्ट्रीय आपदा मोचन बल (NDRF ) ने श्रीलंका में आए विनाशकारी चक्रवात दितवाह से प्रभावित इलाकों में 150 से अधिक लोगों को सुरक्षित निकाला है। कई क्षेत्रों में भूस्खलन और बाढ़ की गंभीर स्थिति बनी हुई है। गाजियाबाद से श्रीलंका भेजी गई NDRF भारत सरकार ने ऑपरेशन सागर बंधु के तहत 80 सदस्यों और चार खोजी कुत्तों की दो टीमें श्रीलंका भेजीं I इन टीमों को आपदा ग्रस्त इलाकों कडुवेला, बदुल्ला और पुट्टलम में तैनात किया गया है जहां पर यह बहुत ही सराहनीय कार्य कर रही है जिसमें इन्होंने अब तक 70 लोगों को बचाया गया है, 80 से ज्यादा को सुरक्षित स्थानों पर पहुँचाया गया है इसके साथ ही पशुधन को भी सुरक्षित बाहर निकाल रहे है। श्रीलंकाई सुरक्षा बलों और प्रशासन की मदद से एनडीआरएफ की टीमें जरूरत मंद लोगों तक राहत सामग्री व भोजन के पैकेट भी वितरित कर रहे है। वहीं दूसरी तरफ टीम भीषण मलबे में दबे लोगों को भी तलाश कर रही है अब तक 2 शवों को बाहर निकाला गया है। कमांडेंट प्रवीन तिवारी कर रहे नेतृत्व टीम ने पुट्टलम से 9 महीने की गर्भवती महिला को भी सफलतापूर्वक बचाया है। 8 वीं वाहिनी NDRF गाजियाबाद के कमांडेंट प्रवीन तिवारी के नेतृत्व वाली 80-सदस्यीय टीम में चार महिला बचावकर्मी भी शामिल हैं, जिन्हें स्थानीय महिलाओं की सहायता की विशेष जिम्मेदारी दी गई है। एनडीआरएफ गाजियाबाद से अब तक लगभग 24 टन राहत सामग्री श्रीलंका के लिए भेजी गयी है। एनडीआरएफ की टीम दिन रात राहत अभियान में जुटी हुई है।
https://ift.tt/k4d78Jp
🔗 Source:
Visit Original Article
📰 Curated by:
DNI News Live

Leave a Reply