NCZCC (उत्तर मध्य क्षेत्र सांस्कृतिक केंद्र) में चल रहे स्वदेशी मेले में लोगों की भीड़ पहुंचने लगी है। जहां एक तरफ दुकानों से खरीदारी की वहीं दूसरी तरफ अनेक प्रकार के व्यंजनों का भी आनंद उठाया। मेले में दोपहर से ही स्वदेशी प्रतिभा खोज प्रतियोगिता चलती रही जिसमें प्रतिभागियों की खूब भीड़ रही। वैदिक मंत्र एवं श्लोक प्रतियोगिता में जज के रूप में CMP महाविद्यालय की संस्कृत विभाग की असिस्टेंट प्रोफेसर डॉ. दीप्ति विष्णु तथा श्री बजरंग आश्रम के आचार्य धीरेंद्र द्विवेदी एवं ज्योति श्रीवास्तव रही। वहीं दूसरे तरफ कलश एवं पूजा थाली प्रतियोगिता में जज के रूप में ईरा सेठी, मीनू मल्होत्रा तथा मीना मध्यान रहीं। प्रतियोगिता में लगभग 500 प्रतिभागियों ने प्रतिभाग किया। श्लोक प्रतियोगिता में ऋषिका गुप्ता, प्रियांशु तिवारी, साक्षी दूबे, प्रथम स्थान पर रहीं, द्वितीय स्थान पर कर्णिका, माही और करन तथा तीसरे स्थान पर हरिओम, यज्ञदत्त, स्वाती रहीं। कलश सजावट प्रतियोगिता तथा पूजा थाली प्रतियोगिता में कीर्ति तिवारी, शाहिद, श्रेया शाह, नंदिनी, श्रेया मिश्रा, उर्वशी अव्वल रहीं। मेले में जहां गुजरात की साड़ियां, पंजाब, पश्चिम बंगाल, दिल्ली के सूट गाजियाबाद के पिलखुआ सहित देश के कोने-कोने से आई हुई दुकानों से लोगों ने खूब खरीदारी की। शाम को सांस्कृतिक कार्यक्रम ने सभी को पंडाल में बैठने के लिए बेचैन कर दिया। बनारस से आए हुए दिनेश तिवारी ने भोजपुरी में अपने कार्यक्रम से सभी को झुमाया । स्वदेशी मेले के काशी प्रांत के प्रमुख डॉ अरुण कुमार त्रिपाठी एवं मेला अध्यक्ष डॉ. कीर्तिका अग्रवाल ने सभी जजों को सम्मानित किया एवं मेला पूर्ण कालिक प्रभात कुमार एवं माया द्विवेदी ने प्रतिभागियों को पुरस्कृत सम्मानित किया।
https://ift.tt/OZQS1s3
🔗 Source:
Visit Original Article
📰 Curated by:
DNI News Live

Leave a Reply