उत्तर मध्य रेलवे के लिए यह वित्तीय वर्ष बेहद सफल साबित हो रहा है। एनसीआर के सभी प्रमुख स्टेशनों में प्रयागराज जंक्शन ने सबसे अधिक आय दर्ज करते हुए नंबर-वन स्टेशन का दर्जा हासिल कर लिया है। सीपीआरओ एनसीआर शशिकांत त्रिपाठी के अनुसार, मौजूदा वित्तीय वर्ष में अप्रैल से अक्तूबर 2024 तक प्रयागराज जंक्शन ने यात्री आय सहित अन्य मदों से कुल 288.30 करोड़ रुपये की कमाई की है, जो पूरे जोन में सर्वाधिक है। कमाई की रेस में प्रयागराज जंक्शन के बाद दूसरे स्थान पर रहा कानपुर सेंट्रल, जिसने 278.60 करोड़ रुपये की आय दर्ज की। विशेष बात यह है कि कानपुर में ट्रेन आवागमन की संख्या प्रयागराज से अधिक होने के बावजूद कमाई में प्रयागराज शीर्ष पर बना हुआ है। तीसरे स्थान पर रहा मथुरा जंक्शन 236.94 करोड़, जिसने इस बार आगरा कैंट 210.52 करोड़ को पीछे छोड़ दिया। एनसीआर की आय में अहम योगदान देने वालों में वीरांगना लक्ष्मीबाई झांसी स्टेशन भी शामिल रहा, जहां से रेलवे को 204.48 करोड़ रुपये की आय हुई। टॉप-10 कमाई वाले स्टेशन (एनसीआर) 1. प्रयागराज जंक्शन – 288.30 करोड़ 2. कानपुर सेंट्रल – 278.60 करोड़ 3. मथुरा जंक्शन – 236.94 करोड़ 4. आगरा कैंट – 210.52 करोड़ 5. झांसी – 204.48 करोड़ 6. ग्वालियर – 189.16 करोड़ 7. प्रयागराज छिवकी – 85.56 करोड़ 8. अलीगढ़ जंक्शन – 49.37 करोड़ 9. टूंडला – 39.80 करोड़ 10. सूबेदारगंज – 37.30 करोड़ पिछले दो वर्षों में जिन स्टेशनों ने सबसे अधिक प्रगति दिखाई है, उनमें सूबेदारगंज और प्रयागराज छिवकी प्रमुख हैं। कई ट्रेनों को इन दोनों स्टेशनों पर शिफ्ट किए जाने से इनकी आय में उल्लेखनीय बढ़ोतरी हुई है। छिवकी सातवें स्थान पर और सूबेदारगंज दसवें स्थान पर पहुंच चुका है। सीपीआरओ शशिकांत त्रिपाठी ने बताया कि,हमारा मुख्य लक्ष्य सिर्फ आय बढ़ाना नहीं, बल्कि यात्रियों को बेहतर सुविधाएं और सुगम यात्रा अनुभव उपलब्ध कराना है। गर्मी की छुट्टियों और त्योहारी सीजन में रिकॉर्ड संख्या में स्पेशल ट्रेनों का संचालन किया गया, जिसके कारण यात्रियों को काफी राहत मिली और आय में भी स्वाभाविक रूप से बढ़ोतरी देखने को मिली।
https://ift.tt/H1wSdnG
🔗 Source:
Visit Original Article
📰 Curated by:
DNI News Live

Leave a Reply