DniNews.Live

Fast. Fresh. Sharp. Relevant News

MRD स्कूल पर उर्दू प्रार्थना कराने का आरोप:क्षत्रिय महासभा ने मान्यता रद्द करने की मांग, एसडीएम को सौंपा ज्ञापन

गाजीपुर के MRD पब्लिक स्कूल में उर्दू भाषा में प्रार्थना कराए जाने का एक वीडियो सामने आया है, जिसके बाद विवाद खड़ा हो गया है। वीडियो में एक बच्ची उर्दू में प्रार्थना कराती दिखाई दे रही है, जबकि कुछ छात्र प्रार्थना करते नजर आ रहे हैं। इसके लेकर क्षत्रिय महासभा ने आपत्ति जताई है। संगठन ने इसे बच्चों के कथित “ब्रेनवॉश” से जोड़ते हुए चिंता व्यक्त की है। वहीं स्कूल प्रबंधन का कहना है कि उर्दू में प्रार्थना ‘लैंग्वेज इन लेसन’ कार्यक्रम के तहत कराई गई थी, जिसका उद्देश्य विभिन्न भाषाओं को बढ़ावा देना है। प्रार्थना का वीडियो 10 दिन पुराना है, आज सामने आया है। मामला कासिमाबाद थाना क्षेत्र का है। अब जानिए पूरा मामला सेवठा सिंगेरा में सीबीएसई बोर्ड से मान्यता प्राप्त MRD पब्लिक स्कूल संचालित है, जिसमें करीब 700 छात्र-छात्राएं अध्ययनरत हैं। विद्यालय के प्रबंधक श्रीनाथ यादव हैं। जिन्होंने बताया- स्कूल में नियमित रूप से अंग्रेजी भाषा में प्रार्थना कराई जाती है। विद्यालय में “भाषा उत्सव” के तहत हिंदी, उर्दू, पंजाबी, भोजपुरी सहित अन्य भाषाओं में कार्यक्रम आयोजित किए जा रहे हैं। इसी क्रम में सप्ताह में एक दिन भाषा परिवर्तन के साथ प्रार्थना कराई जाती है। इसी कार्यक्रम के तहत करीब दस दिन पहले उर्दू भाषा में भी प्रार्थना कराई गई थी, जिसका एक वीडियो अब सामने आया है। वीडियो सामने आने के बाद क्षत्रिय महासभा के जिलाध्यक्ष राजकुमार सिंह ने इसका विरोध जताया है। नाबालिग छात्रों का ब्रेनवॉश किया जा रहा क्षत्रिय महासभा के जिलाध्यक्ष ने कहा कि MRD पब्लिक स्कूल में पढ़ने वाले अधिकांश बच्चे हिंदू परिवारों से हैं और उनकी उम्र काफी कम है। उन्होंने आरोप लगाया कि स्कूल प्रबंधन बच्चों के माध्यम से उनके विचारों में परिवर्तन करने का प्रयास कर रहा है। उनका कहना है कि शिक्षा के नाम पर किसी भी प्रकार की धार्मिक विचारधारा थोपना अनुचित है। राजकुमार सिंह ने यह भी दावा किया कि सीबीएसई बोर्ड के नियमों के अनुसार किसी एक धर्म विशेष का विद्यालय में प्रचार-प्रसार नहीं किया जा सकता। उन्होंने इसे जनपद का पहला मामला बताया, जिसमें इस तरह की गतिविधि सामने आई है। लैंग्वेज इन लेसन के तहत उर्दू में प्रार्थना हुई वहीं स्कूल प्रबंधक श्रीनाथ यादव ने इन आरोपों को निराधार बताया। उन्होंने स्पष्ट किया कि विद्यालय में नियमित रूप से अंग्रेजी में प्रार्थना कराई जाती है। उर्दू में कराई गई प्रार्थना का वीडियो सीबीएसई बोर्ड के सर्कुलर के तहत आयोजित “भाषा उत्सव” कार्यक्रम से जुड़ा है। इस सर्कुलर में ‘लैंग्वेज इन लेसन’ के अंतर्गत विभिन्न भाषाओं को बढ़ावा देने के निर्देश दिए गए हैं। क्षत्रिय महासभा ने प्रशासन से मांग की है कि मामले की गंभीरता को देखते हुए स्कूल की मान्यता, फीस संरचना और अन्य शैक्षणिक गतिविधियों की निष्पक्ष जांच कराई जाए। साथ ही दोषी पाए जाने पर स्कूल प्रबंधन के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाए। ज्ञापन की प्रतिलिपि मुख्यमंत्री, शिक्षा मंत्री, प्रमुख सचिव, जिलाधिकारी और बेसिक शिक्षा अधिकारी को भी भेजी गई है। SDM बोले- मामला संज्ञान में है इस संबंध में कासिमाबाद उपजिलाधिकारी लोकेश कुमार ने बताया कि शिकायत को संज्ञान में ले लिया गया है और मामले की जांच कर आवश्यक कार्रवाई की जाएगी। ज्ञापन सौंपने के दौरान भूपेंद्र सिंह, हर्ष सिंह, मिथलेश सिंह, विशाल सिंह, शिवम सिंह सहित दर्जनों कार्यकर्ता उपस्थित रहे। ……………. ये खबर भी पढ़ें… प्रतापगढ़ में बिल्ली ने सांप को मार डाला, VIDEO:दोनों के बीच 10 मिनट की चली लड़ाई, अंत में सर्प को ढेर किया प्रतापगढ़ में एक बिल्ली ने सांप पर हमला कर उसे मार डाला। यह घटना मंगलवार करीब 3 बजे की है। एक सांप नाली से निकलकर बिल की ओर जा रहा था। उसी समय सामने के घर से एक बिल्ली बाहर निकली। अचानक सांप ने पहले बिल्ली पर हमला कर दिया। इसके बाद दोनों के बीच भिड़ंत हो गई। करीब 10 मिनट तक दोनों आपस में लड़ते रहे। आखिर में बिल्ली ने अपनी फुर्ती और तेज हमलों से सांप को मार गिराया। इस घटना का वीडियो भी सामने आया है। मामला लालगंज थाना क्षेत्र का है। पढ़ें पूरी खबर…


https://ift.tt/Dk0ugXt

🔗 Source:

Visit Original Article

📰 Curated by:

DNI News Live

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *