वाराणसी में मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव अपने एक दिवसीय दौरे पर वाराणसी पहुंचे। काशी आगमन पर बनारस एयरपोर्ट पर पार्टी पदाधिकारियों और स्थानीय नेताओं ने उनका गर्मजोशी से स्वागत किया। इस दौरान भाजपा कार्यकर्ताओं में खासा उत्साह देखने को मिला। एयरपोर्ट से मुख्यमंत्री मोहन यादव सीधे पार्टी के वरिष्ठ पदाधिकारियों के साथ मुलाकात के लिए रवाना हुए। उन्होंने संगठनात्मक विषयों और आगामी राजनीतिक कार्यक्रमों को लेकर चर्चा की। बैठक में क्षेत्रीय राजनीति, विकास से जुड़े मुद्दों और आपसी समन्वय पर भी विचार-विमर्श किया गया। बाबा के धाम पहुंचे लिया आशीर्वाद
सीएम मोहन यादव काशी विश्वनाथ धाम में लगभग आधे घंटे रहे वहां उन्होंने विधि विधान पूर्वक बाबा का अभिषेक किया जिसके बाद वह मंदिर में मौजूद सभी श्रद्धालुओं के बीच पहुंच गए। मध्य प्रदेश से आए श्रद्धालुओं ने अपने बीच सीएम को देखकर काफी उत्साहित दिखे। सीएम उन श्रद्धालुओं के करीब पहुंचे और उन सभी का हाल-चाल जाना। काल भैरव बाबा का लिया आशीर्वाद खाया मलइयो
मोहन यादव जब काशी की गलियों में निकले तो वह पूरे बनारसी अंदाज में दिखाई दिए उन्होंने सबसे पहले काल भैरव मंदिर में बाबा का विधि विधान से पूजन अर्चन किया। इसके बाद उन्होंने हाथ में काला धागा बंधवाया। फिर वह काशी की गलियों में निकले तो वहां एक दुकान पर रुक गए उन्होंने दुकानदार से पूछा क्या खिलाओगे तो उसने ठंड की सबसे बेहतरीन मलइयो दिया जिसे वह खाते हुए दिखे। जौनपुर के लिए हुए रवाना
इसके बाद मुख्यमंत्री मोहन यादव वाराणसी से जौनपुर के लिए रवाना हो गये वहां वह खेल एवं युवा कल्याण राज्यमंत्री (स्वतंत्र प्रभार) गिरीश चंद्र यादव के घर करंजाकला समसपुर पनियरिया में आयोजित तेरहवीं कार्यक्रम में शामिल होंगे।
https://ift.tt/mw4LxpR
🔗 Source:
Visit Original Article
📰 Curated by:
DNI News Live

Leave a Reply