DniNews.Live

Fast. Fresh. Sharp. Relevant News

MBBS एडमिशन के नाम पर 45 लाख ठगी:फेसबुक विज्ञापन देखकर किया था संपर्क, कंसल्टेंसी चलाने वाला ठग जेल में बंद

लखनऊ में MBBS में एडमिशन दिलाने का झांसा देकर कन्नौज के एक बुजुर्ग से 45 लाख रुपए ठग लिए गए। फेसबुक पर ऐड देकर झांसे में लिया। हिंद इंस्टीट्यूट ऑफ मेडिकल साइंसेज में एडमिशन दिलाने का भरोसा दिलाया। पीड़ित ने अलग-अलग किश्तों में Study Pathway Consultancy को रुपए दिए थे। मामला सामने आने के बाद पीड़ित ने पुलिस से शिकायत की है। ठठिया कन्नौज निवासी ओमप्रकाश बाजपेई ने बताया कि एमबीबीएस में एडमिशन के लिए फेसबुक पर Study Pathway Consultancy का विज्ञापन देखा था। उसमें दिए गए नंबर पर संपर्क करने पर शिवांगी मिश्रा नाम की युवती से बात हुई। इसके बाद वे 5 जून को लखनऊ स्थित ऑफिस बुलाया। जहां खुद को कंसल्टेंसी का एमडी बताने वाले अभिनव शर्मा मिला। 100% एडमिशन के नाम पर वसूले रुपए अभिनव शर्मा ने दावा किया कि वे 2025 सेशन में हिंद इंस्टीट्यूट ऑफ मेडिकल साइंसेज, बाराबंकी में उनकी नातिन का एडमिशन करवा देंगे। उसकी भरोसे पर 6 जून को ओमप्रकाश ने 1 लाख रुपए रजिस्ट्रेशन फीस के रूप में UPI से जमा कर दिए। एक बार में 60 लाख में मांगे 12 जून को दोबारा मिलने पर ठगों ने एमबीबीएस की फीस 80 लाख बताई और एक बार में 60 लाख रुपए देने पर एडमिशन कराने की बात कही। इस पर भरोसा करके पीड़ित ने 13 जून को 35 लाख रुपए का ड्राफ्ट बनवाया और 14 जून को कंसल्टेंसी ऑफिस में दे दिया। सरकार ने फीस बढ़ा दी है, 9 लाख रुपए और लगेंगे इसके बाद 7 अक्टूबर को ठगों कहा कि सरकार ने फीस बढ़ा दी है, इसलिए 9 लाख रुपए और भेजो। बातों में आकर आरटीजीएस से 9 लाख रुपए भेज दिया। NEET 2025 की तीसरी राउंड काउंसिलिंग का रिजल्ट 4 नवंबर को जारी हुआ। जिसमें पीड़ित की नातिन स्वस्ति बाजपेई का नाम नहीं था। इस पर उन्हें ठगी का एहसास हुआ। इस पर कंसल्टेंसी से रुपए वापस मांगे तो रकम नहीं लौटाई। इंस्पेक्टर साइबर थाना बृजेश यादव ने बताया आरोपी अभिनव शर्मा को गिरफ्तार करके पहले जेल भेजा जा चुका है। अब नए मामले सामने आ रहे हैं, जांच की जा रही है।


https://ift.tt/loUb3rh

🔗 Source:

Visit Original Article

📰 Curated by:

DNI News Live

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *