लखनऊ विकास प्राधिकरण का अवैध निर्माण के खिलाफ अभियान जारी है। मोहनलालगंज में अभियान चलाकर लगभग 20 बीघा क्षेत्रफल में की जा रही 4 अवैध प्लाटिंग पर बुलडोजर चलाया गया। इसके अलावा काकोरी, पारा, आलमनगर, सैरपुर और बीकेटी में 8 अवैध निर्माण सील किए गए। एलडीए उपाध्यक्ष प्रथमेश कुमार के निर्देश पर यह कार्रवाई प्रवर्तन जोन-2, जोन-3 एवं जोन-4 की टीम ने की। प्रवर्तन जोन-2 के जोनल अधिकारी विराग करवरिया ने बताया- गुड्डू सिंह, किश्वर जहां, मधुकर यादव, पीताम्बर और अन्य द्वारा मोहनलालगंज के इन्द्रजीत खेड़ा में चार अलग-अलग स्थानों पर लगभग 20 बीघा क्षेत्रफल में अनाधिकृत रूप से प्लाटिंग का कार्य करते हुए अवैध कालोनी विकसित की जा रही थी। LDA से नक्शा पास कराए बिना की जा रही इन चारों अवैध प्लाटिंग को अभियान चलाकर ध्वस्त कर दिया। अवैध प्लाटिंग को अभियान चलाकर ध्वस्त किया प्रवर्तन जोन-3 के जोनल अधिकारी देवांश त्रिवेदी ने बताया- पियूष, मनोज, रज्जन, पिंटू, धर्मेन्द्र पटेल, संदीप, अरविंद कुमार के द्वारा काकोरी, पारा व आलम नगर में 6 स्थानों पर अवैध रूप से रो-हाउस भवन व व्यवसायिक भवनों का निर्माण कराया जा रहा था। LDA से नक्शा पास कराए बिना किए जा रहे सभी निर्माण कार्यों को सील कर दिया। प्रवर्तन जोन 4 के जोनल अधिकारी प्रभाकर सिंह ने बताया- मो. रहीस, अनीस और द्वारा सैरपुर में आई.आई.एम पेट्रोल पम्प के पास 2500 वर्गमीटर क्षेत्रफल में रो-हाउस भवनों का निर्माण कराया जा रहा था। भूखण्ड पर व्यवसायिक निर्माण कराया जा रहा वहीं, विनोद तिवारी द्वारा बीकेटी के ग्राम-भौली में रैथा रोड पर 1000 वर्गमीटर क्षेत्रफल के भूखण्ड पर व्यवसायिक निर्माण कराया जा रहा था। अवैध रूप से किये जा रहे इन निर्माण कार्यों को सील कर दिया गया।
https://ift.tt/a9A6vZQ
🔗 Source:
Visit Original Article
📰 Curated by:
DNI News Live

Leave a Reply