DniNews.Live

Fast. Fresh. Sharp. Relevant News

KL इंटरनेशनल स्कूल के प्राचार्य ग्लोबल टीचर प्राइज में चयनित:मेरठ के सुधांशु शेखर पहले भी कई पुरस्कारों से हो चुके हैं सम्मानित

मेरठ में KL इंटरनेशनल स्कूल के प्रधानाचार्य सुधांशु शेखर को 2026 GEMS Education Global Teacher Prize के लिए चयनित किया गया है। यह पुरस्कार शिक्षकों के लिए विश्व का सर्वोच्च सम्मान माना जाता है, जिसकी कुल पुरस्कार राशि 10 लाख अमेरिकी डॉलर है। सुधांशु शेखर साथ सीबीएसई सिटी कोऑर्डिनेटर भी हैं। पूरे भारत से सिर्फ तीन शिक्षक
Varkey Foundation और UNESCO के सहयोग से दिए जाने वाले इस पुरस्कार के लिए इस वर्ष हजारों शिक्षकों ने नामांकन किया था। इनमें से 50 शिक्षकों का चयन किया गया, जिसमें भारत से केवल तीन शिक्षकों को जगह मिली है। इस सूची में मेरठ के सुधांशु शेखर का चयन भी हुआ है। सुधांशु शेखर ने सामाजिक आर्थिक रूप से कमजोर वर्गों और ग्रामीण क्षेत्रों से आने वाले विद्यार्थियों के लिए शिक्षा को सरल और प्रभावी बनाने की दिशा में लगातार कार्य किया है। वर्ष 2024 में सुधांशु शेखर को राष्ट्रपति द्वारा राष्ट्रीय शिक्षक पुरस्कार से भी सम्मानित किया जा चुका है। उन्होंने कहा कि यह उपलब्धि उनके लिए व्यक्तिगत नहीं, बल्कि शिक्षण कार्य के प्रति समर्पण और समाज के प्रति जिम्मेदारी की पहचान है। उनका लक्ष्य शिक्षा को केवल अकादमिक उपलब्धियों तक सीमित न रखकर चरित्र निर्माण और वैश्विक दृष्टिकोण से जोड़ना है। ग्लोबल टीचर प्राइज 2026 के अंतिम विजेता की घोषणा अगले वर्ष दुबई में की जाएगी।


https://ift.tt/ehfNMV6

🔗 Source:

Visit Original Article

📰 Curated by:

DNI News Live

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *