DniNews.Live

Fast. Fresh. Sharp. Relevant News

KGMU में धर्मांतरण,महिला डॉक्टर से लव जिहाद:सीएम से शिकायत, महिला आयोग की उपाध्यक्ष बोली राख का ढेर बना देंगे

महिला आयोग की उपाध्यक्ष अर्पणा यादव ने KGMU में रेजिडेंट डॉक्टर का धर्मांतरण कराने के मामले में बड़ा कदम उठाया है। महिला आयोग में उन्होंने पीड़ित के साथ में प्रेस वार्ता की। अपर्णा यादव ने कहा कि जब सीता का अपहरण होता है, तो रावण के पूरे वंश का नाश होता है, जब द्रोपदी का वस्त्र हरण होता है । तो पूरे कुरु वंश का नाश होता है। हमारा दुर्भाग्य है कि भारतवर्ष में लव जिहाद कर हिंदू बेटियों का जीवन बर्बाद किया जा रहा है या उनकी हत्या की जा रही है। उन्होंने कहा कि केजीएमयू के मामले में पीड़िता के साथ लव जिहाद किया गया, लेकिन हम आरोपियों पर कार्रवाई करेंगे। उन्होंने कहा कि हम लव जिहादियों की मानसिकता का अंत करेंगे। मैं लव जिहादियों को आगाह करते हुए कहती हूं कि सुधर जाओ वरना तुम सबको चुन चुन कर राख का ढेर कर दिया जाएगा। सख्त कार्रवाई की तैयारी उनका कहना है कि मामले में हमने कड़ी कार्रवाई करते हुए बीएनएस की सख्त धाराओं में कार्रवाई करने की तैयारी की है। बच्ची के साथ धर्म परिवर्तन करने के साथ में बार-बार हैरेस किया गया है। इसलिए उसने सुसाइड करने की भी कोशिश की है डॉक्टर का नाम ररीज मलिक है। वह केजीएमयू के पैथोलॉजी विभाग में है। हम इसे गिरफ्तार कर कड़ी से कड़ी कार्रवाई करवाएंगे। बच्ची बहुत डरी हुई है। इसलिए वह हमारे पास आई है। मैं अधिकार पूर्वक कह सकती हूं कि महिला आयोग मामले में कड़ी कार्रवाई करेगा। बच्ची ने महिला आयोग पर विश्वास दिखाया है। हम FIR करवा कर इसमें इन्वॉल्व सभी लोगों पर कार्रवाई करेंगे। जुलाई से लव जिहाद ने फंसाया अर्पणा यादव ने कहा कि यह कोई लंबा प्रकरण नहीं है। बच्ची को नहीं पता था कि उसकी शादी पहले हो चुकी है, उसकी पहली पत्नी का भी धर्म परिवर्तन कराया जा चुका है। वह भी हिंदू लड़की थी। पीड़ित लड़की को धोखे में रखकर जुलाई के बाद बातचीत करने की कोशिश की जाने लगी। जब बच्ची को पता चला कि उसकी शादी हुई है। तब उसके बाद से वह शोषण करने लगा। उसने झूठ बोलकर बच्ची को फंसाया। मामले में महिला डॉक्टर की तरफ से केजीएमयू के प्रॉक्टर को भी शिकायत दी जा चुकी है। उपाध्यक्ष ने बताया कि महिला आयोग के पास आने के बाद फिलहाल कोई थ्रेट नहीं आया है। बच्ची का पीछा कर उसे बार-बार परेशान किया गया। उन्होंने कहा कि जांच के बाद या पता चलेगा कि इस मामले में और भी लोग शामिल हैं। पैथोलॉजी विभाग में डॉक्टर है रमीज मलिक नेशनल मेडिकोज ऑर्गेनाइज़ेशन के सदस्य ने बताया कि डॉ रमीज मलिक केजीएमयू के एमडी पिथोलाजी कर रहा है। उसने बच्ची को फंसाकर परेशान किया। जबकि वह पहले से शादी कर चुका था। उन्होंने कहा कि बच्ची के साथ में अन्याय हुआ है। पीड़ित बोली डरी हुई हूं, हो सख्त कार्रवाई पीड़िता ने कहा कि मैं यह कहना चाहती हूं कि मुझे हैरेस किया गया। जुलाई से मैं इस व्यक्ति के साथ रिश्ते में थी लेकिन इसके बाद पता चला कि यह शादीशुदा है जिसके बाद मेरे साथ शोषण हुआ है मामले में मैं महिला आयोग से शिकायत की है और चाहती हूं कि यह कार्रवाई करें मैं अपने और अपने परिवार की सुरक्षा को लेकर चिंतित हूं। बेटी का धर्मांतरण कराने का लगाया था आरोप KGMU के एक रेजिडेंट के पिता ने पुरुष रेजिडेंट पर बेटी का धर्मांतरण कराने के प्रयास का आरोप लगाया है। इसकी शिकायत उन्होंने मुख्यमंत्री और राज्य महिला आयोग के पास भेजी है। पीड़िता के पिता का यह भी कहना है कि आरोपी ने उनकी बेटी से शादी करने से पहले धर्म बदलने का दबाव बनाया। मना करने पर भी परेशान करता रहा। इस पर बेटी ने आत्महत्या का प्रयास किया। आरोप यह भी है कि आरोपी फरवरी में एक अन्य लड़की का धर्म बदलवाकर उससे शादी कर चुका है। KGMU ने शुरू की पड़ताल KGMU प्रवक्ता प्रो. केके सिंह ने बताया कि फिलहाल कोई लिखित शिकायत नहीं मिली है। इसके बावजूद KGMU प्रशासन ने अपने स्तर पर छानबीन शुरू की है। शिकायत मिलने पर समिति बनाकर जांच शुरू की जाएगी।


https://ift.tt/ZRU2btD

🔗 Source:

Visit Original Article

📰 Curated by:

DNI News Live

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *