किंग जॉर्ज चिकित्सा विश्वविद्यालय (KGMU) में डॉक्टरों के खाली पदों पर संविदा पर भर्ती की जाएगी। नियमित नियुक्ति में लगने वाले लंबे समय को देखते हुए यह व्यवस्था शुरू की जा रही है। NMC के नियम के अनुसार, सभी क्लीनिकल या सुपर स्पेशियलिटी विभाग में कम से कम एक प्रोफेसर, एक एसोसिएट प्रोफेसर और एक असिस्टेंट प्रोफेसर होना जरूरी है। इस लिहाज से विभाग में कम से कम तीन शिक्षक जरूर होने चाहिए। इन विभागों में भारी कमी इसके बावजूद KGMU में इस समय नेफ्रोलॉजी, न्यूक्लीयर मेडिसिन, सर्जिकल गैस्ट्रोएंटरोलॉजी, गैस्ट्रो मेडिसिन, पल्मोनरी एंड क्रिटिकल केयर मेडिसिन, इमरजेंसी मेडिसिन समेत कई विभागों में या तो शिक्षक नहीं हैं या फिर मानक से कम हैं। KGMU प्रशासन ने साल 2022 में 150 पदों पर डॉक्टरों की भर्ती निकाली थी। आरक्षण संबंधी विवाद और अन्य कानूनी अड़चन से करीब दो साल बाद वर्ष 2024 में यह भर्ती प्रक्रिया पूरी हो सकी। हालांकि, इसमें भी सिर्फ 77 डॉक्टरों का चयन हो सका। इस वजह से अब भी संस्थान में डॉक्टरों की कमी है। जल्द जारी होगी भर्ती इसको देखते हुए KGMU प्रशासन ने संविदा के आधार पर डॉक्टरों की भर्ती प्रक्रिया शुरू की है। विभागवार डॉक्टरों की भर्ती का ब्योरा अगले दो-तीन दिन में जारी किया जाएगा। KGMU प्रवक्ता प्रो. केके सिंह के मुताबिक, संविदा के आधार पर तैनाती की प्रक्रिया शुरू की गई है। इसके साथ ही नियमित पदों पर भर्ती प्रक्रिया शुरू की जाएगी।
https://ift.tt/oEd3kUG
🔗 Source:
Visit Original Article
📰 Curated by:
DNI News Live

Leave a Reply