लखनऊ में शादी का झांसा देकर बार-बार दुष्कर्म, बिना सहमति गर्भपात और जबरन धर्म परिवर्तन कराने के गंभीर आरोपों में चौक पुलिस ने बड़ी कार्रवाई की है। केजीएमयू की छात्रा की शिकायत पर दर्ज मुकदमे में आरोपी डॉक्टर के माता-पिता को गिरफ्तार किया गया है। पुलिस का कहना है कि पीड़िता को दबाव में लेकर षड्यंत्रपूर्वक निकाह कराने की साजिश रची गई थी। KGMU की छात्रा ने लगाए गंभीर आरोप पुलिस के मुताबिक, 23 दिसंबर 2025 को पीड़िता, जो केजीएमयू में एमडी पैथोलॉजी की छात्रा है, ने थाना चौक में प्रार्थना पत्र दिया था। पीड़िता ने आरोप लगाया कि उसके सीनियर डॉक्टर रमीजुद्दीन नायक उर्फ रमीज ने शादी का झांसा देकर उसके साथ शारीरिक संबंध बनाए। बाद में बिना उसकी सहमति के गर्भपात कराया गया और उस पर धर्म परिवर्तन का दबाव बनाया गया। दुष्कर्म के साथ साजिशन धर्म परिवर्तन का आरोप शिकायत के आधार पर थाना चौक में मुकदमा उत्तर प्रदेश विधि विरुद्ध धर्म संपरिवर्तन प्रतिषेध अधिनियम 2021 की धारा 3/5 समेत तहत केस FIR हुआ। विवेचना के दौरान पीड़िता के बयान और अन्य साक्ष्यों के आधार पर यह भी सामने आया कि आरोपी के परिजन भी इस पूरे मामले में शामिल थे। निकाह का दबाव बनाने में परिजनों की भूमिका आई सामने पुलिस जांच में सामने आया कि आरोपी के माता-पिता ने पीड़िता पर दबाव बनाकर अपने बेटे से निकाह कराने की कोशिश की। इस आधार पर मुकदमे में बीएनएस की गंभीर धाराओं में बढ़ोत्तरी की गई। विवेचना के दौरान सलीमुद्दीन और उसकी पत्नी खतीजा की संलिप्तता पाए जाने पर उनकी गिरफ्तारी का आदेश लिया गया। ठाकुरगंज से बुजुर्ग दंपती की गिरफ्तारी पुलिस आयुक्त के निर्देश पर चलाए जा रहे अभियान के सोमवार को चौक पुलिस टीम ने ठाकुरगंज क्षेत्र स्थित मुमताज कोर्ट अपार्टमेंट से आरोपी सलीमुद्दीन और उसकी पत्नी खतीजा को गिरफ्तार किया। दोनों खटीमा, उधम सिंह नगर (उत्तराखंड) के निवासी हैं और वर्तमान में लखनऊ में किराए के फ्लैट में रह रहे थे। आरोपी प्राइवेट चिकित्सक, महिला गृहिणी गिरफ्तार आरोपी सलीमुद्दीन करीब 70 वर्ष का है और प्राइवेट चिकित्सक बताया जा रहा है, जबकि उसकी पत्नी खतीजा 67 वर्ष की गृहिणी है। पुलिस अन्य नामजद और प्रकाश में आए आरोपियों की तलाश कर रही है। आरोपियों के आपराधिक इतिहास की भी जांच की जा रही है। अन्य आरोपियों की तलाश जारी पुलिस के अनुसार, इस मामले में कुछ अन्य लोगों की भूमिका भी सामने आई है, जिनकी तलाश जारी है। गिरफ्तार आरोपियों को न्यायालय में पेश कर आगे की विधिक कार्रवाई की जा रही है।
https://ift.tt/ONVJp5i
🔗 Source:
Visit Original Article
📰 Curated by:
DNI News Live

Leave a Reply