यात्रियों की लगातार बढ़ रही मांग को देखते हुए इंडियन रेलवे कैटरिंग एंड टूरिज्म कॉर्पोरेशन (आईआरसीटीसी) ने लखनऊ से गोवा के लिए विशेष हवाई टूर पैकेज “GOA DELIGHT” की घोषणा की है। लखनऊ क्षेत्रीय कार्यालय ने जनवरी 2026 में गोवा की आकर्षक यात्रा का पैकेज लॉन्च किया है, जिसमें यात्रियों को चार दिन और तीन रात का संपूर्ण टूर उपलब्ध कराया जाएगा। चार दिन–तीन रात का पूरा टूर, फ्लाइट से यात्रा और लग्ज़री ठहराव यह पैकेज 24 जनवरी से 27 जनवरी 2026 तक चलेगा। इसमें यात्रियों को लखनऊ से गोवा और गोवा से लखनऊ तक हवाई यात्रा की सुविधा दी गई है। ठहरने की व्यवस्था चार सितारा होटल में की गई है, जहां भोजन की भी पूरी व्यवस्था होगी। आईआरसीटीसी ने यह पैकेज विशेष रूप से उन यात्रियों के लिए तैयार किया है जो कम समय में आरामदायक, सुरक्षित और व्यवस्थित यात्रा का आनंद लेना चाहते हैं। नॉर्थ और साउथ गोवा के मुख्य पर्यटन स्थल शामिल टूर के दौरान यात्रियों को नॉर्थ और साउथ गोवा की कई प्रसिद्ध जगहों का भ्रमण कराया जाएगा। इसमें प्रमुख समुद्र तटों (बीच), ऐतिहासिक चर्च, पुराने फोर्ट, तथा मांडोवी नदी में क्रूज़ राइड का अनुभव शामिल है। यह पैकेज यात्रियों को गोवा की प्राकृतिक सुंदरता, सांस्कृतिक विरासत और समुद्री जीवन का व्यापक अनुभव देगा। आइए पैकेज का शुल्क जानते है.. आईआरसीटीसी ने यात्रियों की सुविधा के अनुसार विभिन्न श्रेणियों में पैकेज टैरिफ तय किया है— ₹53,700 प्रति व्यक्ति – एकल ठहराव पर ₹40,500 प्रति व्यक्ति – दो लोगों के साथ ठहरने पर ₹38,000 प्रति व्यक्ति – तीन लोगों के साथ ठहरने पर ₹31,800 – बच्चे (बेड सहित, माता-पिता के साथ) ₹30,100 – बच्चे (बिना बेड) यह पैकेज अपनी सुविधाओं और किफायती दरों के कारण परिवारों, दंपतियों और दोस्तों के समूहों के लिए आकर्षक विकल्प बन रहा है। पहले आओ, पहले पाओ—ऑनलाइन और ऑफलाइन बुकिंग शुरू इस पैकेज की बुकिंग पहले आओ, पहले पाओ के आधार पर की जा रही है। यात्री लखनऊ स्थित पर्यटन भवन, गोमतीनगर में आईआरसीटीसी कार्यालय जाकर बुकिंग करा सकते हैं, या फिर IRCTC की आधिकारिक वेबसाइट irctctourism.com पर ऑनलाइन बुकिंग कर सकते हैं। अधिक जानकारी के लिए आईआरसीटीसी ने हेल्पलाइन नंबर भी जारी किए हैं— 8287930912, 9236391909, 8287930902
https://ift.tt/A41st9i
🔗 Source:
Visit Original Article
📰 Curated by:
DNI News Live

Leave a Reply