DniNews.Live

Fast. Fresh. Sharp. Relevant News

IPS सोमेन वर्मा को DIG पद पर प्रोन्नति:नए साल पर मिली सौगात, 2025 जनवरी में बने थे मिर्जापुर के एसपी

मिर्जापुर के वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक आईपीएस सोमेन बर्मा को डीआईजी (उप महानिरीक्षक पुलिस) पद पर प्रोन्नत किया गया है। राज्यपाल की अनुमति के बाद यह पदोन्नति हुई है। सोमेन बर्मा 2012 बैच के आईपीएस अधिकारी हैं और वर्तमान में मिर्जापुर में कार्यरत हैं। पश्चिम बंगाल के मूल निवासी सोमेन बर्मा की प्रारंभिक शिक्षा असम में हुई थी। उन्होंने एनआईटी असम से बीटेक की डिग्री हासिल की है। आईपीएस बनने से पूर्व, उन्होंने भारतीय इंजीनियरिंग सेवा (IES) के तहत मिनिस्ट्री ऑफ पावर में अपनी सेवाएं दी थीं। उनकी तकनीकी पृष्ठभूमि और प्रशासनिक दक्षता के कारण उन्हें एक कुशल अधिकारी माना जाता है। लखनऊ में कार्यभार संभालने के बाद, सोमेन बर्मा लगभग ढाई साल तक सुलतानपुर में तैनात रहे। इस अवधि में उन्होंने अपराध नियंत्रण के लिए कड़ा रुख अपनाया और कई महत्वपूर्ण कार्रवाइयां कीं। सुलतानपुर में ज्वेलरी शॉप डकैती और मंगेश यादव एनकाउंटर के बाद वे विशेष रूप से चर्चा में आए थे। अपराधियों के खिलाफ त्वरित और निर्णायक कार्रवाई के लिए जाने जाने वाले सोमेन बर्मा ने जनवरी में सुलतानपुर से स्थानांतरण के बाद मिर्जापुर में कार्यभार संभाला था। मिर्जापुर में भी उन्होंने कानून-व्यवस्था को सुदृढ़ करने और अपराध पर नियंत्रण के लिए सख्त रणनीति अपनाई है। डीआईजी पद पर उनकी प्रोन्नति को लेकर पुलिस विभाग में उत्साह का माहौल है। उम्मीद की जा रही है कि उनके अनुभव और कार्यशैली से प्रदेश में कानून-व्यवस्था को और अधिक मजबूती मिलेगी।


https://ift.tt/twgWzP2

🔗 Source:

Visit Original Article

📰 Curated by:

DNI News Live

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *