IPL 2026 के लिए मंगलवार को हुई नीलामी में मेरठ के रहने वाले दो खिलाड़ियों की नीलामी हुई। तेज गेंदबाज शिवम मावी को सनराइजर्स हैदराबाद ने 75 लाख रुपए में खरीदा। वहीं, हापुड़ के रहने वाले कार्तिक त्यागी को कोलकाता नाइट राइडर्स ने 30 लाख रुपए में अपने साथ जोड़ा। हालांकि मेरठ के लेग स्पिनर कर्ण शर्मा को कोई खरीदार नहीं मिला। उनका बेस प्राइस 50 लाख रुपए था, लेकिन किसी भी फ्रेंचाइजी ने उन पर बोली नहीं लगाई और वह अनसोल्ड रह गए। नीलामी में कुल 77 स्थानों के लिए सभी 10 फ्रेंचाइजी ने बोली लगाई। इनमें से 29 विदेशी खिलाड़ी बिके। वहीं, मेरठ के तेज गेंदबाज विजय कुमार और सुनील कुमार को एन-एक्सप्रेस श्रेणी में शॉर्टलिस्ट किया गया। 2022 में महंगे बिक चुके हैं शिवम और कार्तिक वर्ष 2022 में शिवम मावी को केकेआर ने 7.25 करोड़ रुपए में खरीदा था। उसी साल तेज गेंदबाज कार्तिक त्यागी को सनराइजर्स हैदराबाद ने 4 करोड़ रुपए में अपने दल में शामिल किया था। इस बार जहां तक इनकी बोली लगी है वह पहले की अपेक्षा में बहुत कम है। कर्ण शर्मा पर नहीं लगी बोली कर्ण शर्मा पिछले सीजन में मुंबई इंडियंस का हिस्सा थे, लेकिन इस बार उन्हें रिलीज कर दिया गया। इससे पहले वह 2017 से 2020 तक चेन्नई सुपर किंग्स के साथ 5 करोड़ रुपए में खेले थे। कई सीजन खेलने के अनुभव के बावजूद इस नीलामी में उन पर किसी टीम ने दिलचस्पी नहीं दिखाई। भुवनेश्वर कुमार और समीर रिजवी रिटेन भुवनेश्वर कुमार को आरसीबी ने 10.75 करोड़ रुपए में और समीर रिजवी को दिल्ली कैपिटल्स ने 95 लाख रुपए में रिटेन किया है। दोनों खिलाड़ी पिछले सीजन में भी इन्हीं टीमों के लिए खेले थे। भुवनेश्वर कुमार इस रकम के साथ मेरठ के खिलाड़ियों में सबसे अधिक राशि पाने वाले खिलाड़ी बने हुए हैं।
https://ift.tt/7mSGYnc
🔗 Source:
Visit Original Article
📰 Curated by:
DNI News Live

Leave a Reply