DniNews.Live

Fast. Fresh. Sharp. Relevant News

IIT कानपुर और एनएमडीसी लिमिडेट के बीच MOU:आईटी-ओटी सिस्टम्स होंगे और मजबूत, खनन क्षेत्र में बढ़ेगी डिजिटल दक्षता

IIT कानपुर और एनएमडीसी लिमिटेड के बीच साइबर सुरक्षा और अत्याधुनिक डिजिटल तकनीकों के विकास के लिए एक महत्वपूर्ण समझौता हुआ है। दोनों संस्थानों ने मिलकर साइबर सिक्योरिटी, इन्फॉर्मेशन सिक्योरिटी, आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस (AI), मशीन लर्निंग (ML), डिजिटल ट्रांसफॉर्मेशन और नेक्स्ट-जेनरेशन टेक्नोलॉजीज पर काम करने के लिए एक रणनीतिक MOU पर हस्ताक्षर किए हैं। इन्होंने किए हस्ताक्षर यह समझौता एनएमडीसी के एग्जीक्यूटिव डायरेक्टर सत्येन्द्र राय और IIT कानपुर के डीन द्वारा हस्ताक्षरित किया गया। इस दौरान IIT कानपुर के निदेशक प्रो. मणींद्र अग्रवाल, प्रोजेक्ट डायरेक्टर्स, तकनीकी विशेषज्ञों सहित एनएमडीसी और C3iHub तथा i-Hub NTIHAC फाउंडेशन के अधिकारी उपस्थित रहे। इस साझेदारी के तहत IIT कानपुर का C3iHub, एनएमडीसी को साइबर रिस्क असेसमेंट, संवेदनशीलता परीक्षण, सुरक्षा प्रबंधन, इन्सिडेंट रिस्पॉन्स स्ट्रैटेजी और सिक्योरिटी ऑपरेशन सेंटर (SOC) को आधुनिक बनाने में सहयोग देगा। साथ ही, खनन उद्योग की कार्यक्षमता बढ़ाने हेतु AI/ML आधारित समाधान, डिजिटल ट्विन्स, प्रेडिक्टिव मेंटेनेंस और डेटा एनालिटिक्स का उपयोग किया जाएगा। IIT कानपुर चुनौतियों पर कर रहा काम इस अवसर पर IIT कानपुर के निदेशक प्रो. मणींद्र अग्रवाल ने कहा कि IIT कानपुर साइबर सुरक्षा और एआई क्षेत्र की राष्ट्रीय स्तर की चुनौतियों पर काम कर रहा है। यह साझेदारी एनएमडीसी की साइबर सिक्योरिटी को मजबूत करेगी और स्मार्ट इंडस्ट्रियल सिस्टम्स के विकास को बढ़ावा देगी। यह संयुक्त पहल न केवल भविष्य की डिजिटल तकनीकों को मजबूत करेगी, बल्कि देश के खनन क्षेत्र में साइबर सुरक्षा को नई दिशा देगी। दोनों संस्थान प्रशिक्षण कार्यक्रमों, अनुसंधान परियोजनाओं और इंडस्ट्रियल पायलट्स को आगे बढ़ाएंगे। सफल मॉडल्स को देशभर में बड़े स्तर पर लागू करने की कार्ययोजना भी तैयार की जाएगी। विशेषज्ञ मानते हैं कि इस रणनीतिक सहयोग से भारत के खनन उद्योग में डिजिटल ट्रांसफॉर्मेशन की गति और तेज होगी, साथ ही साइबर हमलों से सुरक्षा को नई मजबूती मिलेगी।


https://ift.tt/ncbVqWF

🔗 Source:

Visit Original Article

📰 Curated by:

DNI News Live

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *