DniNews.Live

Fast. Fresh. Sharp. Relevant News

IAS संतोष वर्मा के बयान पर विरोध:महोबा में ब्राह्मण समाज ने प्रदर्शन कर कार्रवाई की मांग की

मध्य प्रदेश के भोपाल में आयोजित आजक्स संगठन के प्रांतीय अधिवेशन के दौरान वरिष्ठ आईएएस अधिकारी संतोष वर्मा द्वारा सवर्ण समाज, विशेषकर ब्राह्मण समाज की बेटियों को लेकर दिए गए कथित विवादित बयान का विरोध अब बुंदेलखंड तक पहुंच गया है। बुधवार को महोबा के सदर तहसील परिसर में ब्राह्मण समाज के लोगों ने इस बयान के खिलाफ प्रदर्शन किया। प्रदर्शनकारियों ने जमकर नारेबाजी की और राष्ट्रपति को संबोधित एक ज्ञापन उपजिलाधिकारी को सौंपा। समाज के लोगों ने आईएएस संतोष वर्मा पर कड़ी कानूनी कार्रवाई की मांग की है। सवर्ण समाज के नीरज रावत के नेतृत्व में जुटे लोगों ने कहा कि संतोष वर्मा ने अपने अध्यक्षीय संबोधन में ब्राह्मण समाज की बेटियों के सम्मान को ठेस पहुंचाने वाली अशोभनीय और अपमानजनक टिप्पणी की है। इससे पूरे सवर्ण समाज की भावनाएं आहत हुई हैं। प्रदर्शनकारियों ने यह भी कहा कि एक वरिष्ठ आईएएस अधिकारी द्वारा ऐसी निम्नस्तरीय मानसिकता का प्रदर्शन अखिल भारतीय सेवा आचरण नियमों का स्पष्ट उल्लंघन है। उन्होंने कहा कि यह बयान समाज को जातिगत आधार पर बांटने वाला और बेटियों की गरिमा को तार-तार करने वाला है। प्रदर्शन में महंत देवी चरण दास, संजय दीक्षित, रमाकांत तिवारी, अमित शर्मा, जितेंद्र नाथ द्विवेदी, रविंद्र कुमार द्विवेदी, विवेक मिश्रा, राकेश कुमार, आशीष अवस्थी और भरत तिवारी सहित बड़ी संख्या में लोग मौजूद रहे। ज्ञापन में उल्लेख किया गया कि केंद्र और राज्य सरकारें ‘बेटी बचाओ-बेटी पढ़ाओ’, ‘लाडली लक्ष्मी’ और ‘लाडली बहना’ जैसी योजनाओं के माध्यम से महिलाओं की सुरक्षा, सम्मान और सशक्तिकरण के लिए निरंतर कार्य कर रही हैं। ऐसे समय में किसी अधिकारी द्वारा सार्वजनिक मंच से अभद्र भाषा का इस्तेमाल समाज में तनाव फैलाने का प्रयास है। ब्राह्मण समाज ने राष्ट्रपति से मांग की है कि संतोष वर्मा को तत्काल शासकीय पद से मुक्त किया जाए और उन पर कठोर कानूनी कार्यवाही की जाए। प्रदर्शनकारियों ने चेतावनी दी कि यदि कार्रवाई नहीं हुई, तो आंदोलन को और व्यापक रूप दिया जाएगा।


https://ift.tt/AIhHqQJ

🔗 Source:

Visit Original Article

📰 Curated by:

DNI News Live

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *