जौनपुर में अखिल भारतीय ब्राह्मण महासभा (राष्ट्रीय) के सदस्यों ने गुरुवार को मध्य प्रदेश कैडर के आईएएस अधिकारी संतोष वर्मा के एक विवादित बयान को लेकर विरोध प्रदर्शन किया। जिलाध्यक्ष रत्नाकर चौबे के नेतृत्व में सैकड़ों सदस्यों ने अतिरिक्त मजिस्ट्रेट को राज्यपाल को संबोधित एक पत्र सौंपा। यह विवाद आईएएस संतोष वर्मा द्वारा दिए गए एक बयान के बाद उत्पन्न हुआ है, जिसने सामाजिक और धार्मिक संगठनों में रोष पैदा कर दिया है। इस बयान को लेकर अखिल भारतीय ब्राह्मण महासभा (राष्ट्रीय) जौनपुर ने कड़ी आपत्ति जताई है। महासभा ने वर्मा की टिप्पणी को ‘तुच्छ मानसिकता की पराकाष्ठा’ बताया है। संगठन के अनुसार, संतोष वर्मा ने महिलाओं को लेकर जो कथित अपमानजनक टिप्पणी की है, वह न केवल असंवेदनशील है, बल्कि समाज को बांटने वाली मानसिकता को भी दर्शाती है। अखिल भारतीय ब्राह्मण महासभा (राष्ट्रीय) जौनपुर ने अपने प्रस्ताव के माध्यम से मांग की है कि ऐसे अधिकारी को तत्काल प्रभाव से पद से बर्खास्त किया जाए। इसके साथ ही, उनके खिलाफ उचित धाराओं में प्राथमिकी (FIR) दर्ज करने की भी मांग की गई है। जिलाध्यक्ष रत्नाकर चौबे का कहना है कि ऐसी कार्रवाई से समाज में इस तरह की टिप्पणी करने वालों को सबक मिलेगा।
https://ift.tt/jYUvrfb
🔗 Source:
Visit Original Article
📰 Curated by:
DNI News Live

Leave a Reply