संत कबीरनगर जनपद में ECCE (अर्ली चाइल्डहुड केयर एंड एजुकेशन) एजुकेटर की भर्ती प्रक्रिया में कथित अनियमितताओं को लेकर अभ्यर्थियों ने विरोध प्रदर्शन किया। बुधवार को बड़ी संख्या में अभ्यर्थियों ने जिलाधिकारी आलोक कुमार से मुलाकात कर अपनी शिकायतें दर्ज कराईं। अभ्यर्थियों के समर्थन में समाजवादी पार्टी के जिलाध्यक्ष और पूर्व विधायक अब्दुल कलाम, साथ ही सपा के वरिष्ठ नेता एवं मेहदावल विधानसभा के पूर्व प्रत्याशी जयराम पांडेय भी मौजूद रहे। उन्होंने जिलाधिकारी से निष्पक्ष भर्ती प्रक्रिया सुनिश्चित करने की मांग की। जिलाधिकारी को दिए गए लिखित ज्ञापन में अभ्यर्थियों ने आरोप लगाया कि वे एक महीने से अधिक समय से इस संबंध में कई ज्ञापन सौंप चुके हैं, लेकिन प्रशासन की ओर से भर्ती प्रक्रिया पर कोई स्पष्ट जानकारी नहीं मिली है। इस अनिश्चितता के कारण अभ्यर्थी परेशान हैं और उन्होंने प्रशासन से अब तक लिए गए निर्णयों की लिखित जानकारी उपलब्ध कराने की मांग की। अभ्यर्थियों ने आरोप लगाया कि ECCE एजुकेटर की भर्ती मेरिट के आधार पर न कराकर रैंडमाइज सूची के जरिए की जा रही है, जो अनुचित है। उन्होंने कहा कि वर्ष 2024 में जारी शासनादेश के अनुसार, भर्ती प्रक्रिया पूरी तरह पारदर्शी होनी चाहिए और वरीयता सूची के आधार पर ही चयन किया जाना चाहिए ताकि योग्य उम्मीदवारों को न्याय मिल सके। जिलाधिकारी आलोक कुमार ने अभ्यर्थियों की शिकायतों को गंभीरता से सुना और मामले की त्वरित जांच के निर्देश दिए। उन्होंने मौके पर ही बेसिक शिक्षा अधिकारी अमित कुमार सिंह को तलब कर पूरे प्रकरण की जानकारी ली। जिलाधिकारी ने अभ्यर्थियों को आश्वासन दिया कि भर्ती प्रक्रिया शासनादेश के अनुरूप ही कराई जाएगी और किसी के साथ अन्याय नहीं होगा। इस मुलाकात के दौरान कंचन पटेल, शशिलता, अन्नपूर्णा, सृष्टि मिश्रा, किरण पटेल, नेहा मद्धेशिया, काजल श्रीवास्तव, सबिता राव, ज्योति, पूर्णिमा चौधरी, पूजा यादव, रिचा, रुना देवी, चंद्रकला, विद्यावती, अमृता त्रिपाठी, अंशु सिंह, सीमा, शशि पांडेय सहित बड़ी संख्या में अन्य अभ्यर्थी उपस्थित रहे।
https://ift.tt/AbINlps
🔗 Source:
Visit Original Article
📰 Curated by:
DNI News Live

Leave a Reply