मुरादाबाद में मंडी समिति परिसर में आढ़तियों का मुद्दा एक बार फिर से गरमा रहा है। मंडी समिति परिसर में मंडी परिषद 38 पक्की दुकानों और एक नीलामी चबूतरे का निर्माण कराने जा रहा है। जिसके लिए जगह चिन्हित की जा चुकी है। स्थाई निर्माण के लिए इन निर्माणों को हटाना होगा। जिससे आढ़तियों में बेचैनी है।
मुरादाबाद मंडी परिषद के आढ़ती और लाइसेंस धारक व्यापारी इस मुद्दे पर इकट्ठा होकर सोमवार को मुरादाबाद में कलेक्ट्रेट पहुंचे। व्यापारियों ने कहा कि मंडी समिति परिसर से तमाम व्यापारियों की आजीविका चल रही है। लेकिन जितने मंडी परिषद ने लाइसेंस जारी किए हैं, उसकी तुलना में दुकानें बेहद कम हैं। मंडी समिति परिसर में महज 258 ही दुकानें हैं। जबकि 500 से अधिक दुकानों की आवश्यकता है।
व्यापारियों के आंदोलन के बाद जिला प्रशासन ने 200 नई दुकानों के निर्माण का प्रस्ताव शासन को भेजा था। लेकिन 38 दुकानों के निर्माण की ही मंजूरी मिली।
व्यापारियों का कहना है कि ये ऊंट के मुंह में जीरे की तरह है। इसलिए व्यापारी चाहते हैं कि मंडी परिषद में और दुकानों का निर्माण हो। मंडी सचिव ने कहा है कि जो 38 दुकानें बननी हैं उन्हें इस प्रकार बनाया जाए कि व्यापारियों के कामकाज की हानि न हो। व्यापारियों ने कहा कि उन्हें नोटिस दिया गया है कि 3 दिन में जगह खाली करो, यहां पक्की दुकानों का निर्माण होना है। 90 थोक व्यापारियों ने भी अपने लिए सुविधाओं की मांग की है।
https://ift.tt/bOzFr9G
🔗 Source:
Visit Original Article
📰 Curated by:
DNI News Live

Leave a Reply