DM रविंद्र कुमार मॉंदड़ ने जीटी रोड स्थित एमएमजी अस्पताल का निरीक्षण किया। उन्होंने अस्पताल की स्वास्थ्य व्यवस्थाओं का जायजा लिया और मरीजों व उनके तीमारदारों से बातचीत की। जिलाधिकारी ने कहा कि हर मरीज को बेहतर, संवेदनशील और मानवीय इलाज देना प्रशासन की सर्वोच्च प्राथमिकता है। निरीक्षण के दौरान DM विभिन्न वार्डों में गए और भर्ती मरीजों से मिले। उन्होंने मरीजों से डॉक्टरों की नियमित विजिट, इलाज की स्थिति, नर्सिंग स्टाफ के व्यवहार और साफ-सफाई के संबंध में जानकारी ली। प्राप्त शिकायतों और सुझावों पर उन्होंने संबंधित अधिकारियों को तत्काल सुधार के निर्देश दिए। ठंड के मौसम को देखते हुए DM ने अस्पताल परिसर में मौजूद जरूरतमंद मरीजों और उनके तीमारदारों को कंबल वितरित किए। उन्होंने निर्देश दिए कि अस्पताल में आने वाले किसी भी व्यक्ति को असुविधा न हो और जरूरतमंदों को समय पर हर संभव सहायता मिले। इसके उपरांत DM ने अस्पताल परिसर और रैन बसेरे की साफ-सफाई व्यवस्था का निरीक्षण किया। उन्होंने स्पष्ट किया कि सफाई में किसी भी प्रकार की लापरवाही बर्दाश्त नहीं की जाएगी। संबंधित अधिकारियों को नियमित निगरानी रखने और स्वच्छ वातावरण सुनिश्चित करने के निर्देश दिए गए। निरीक्षण के दौरान, DM ने मुख्य चिकित्सा अधीक्षक डॉ. राकेश कुमार से अस्पताल की व्यवस्थाओं की जानकारी ली। उन्होंने मरीजों को मिलने वाले भोजन की गुणवत्ता, जन औषधि केंद्र में उपलब्ध दवाइयों, डॉक्टरों की समयबद्ध ड्यूटी और आयुष्मान कार्ड बनाने की प्रक्रिया पर विस्तार से चर्चा की। जिलाधिकारी ने निर्देश दिए कि पात्र लोगों के आयुष्मान कार्ड शीघ्र बनाए जाएं, ताकि उन्हें निःशुल्क इलाज का लाभ मिल सके। DM रविंद्र कुमार मॉंदड़ ने दोहराया कि स्वास्थ्य सेवाओं में किसी भी स्तर पर लापरवाही स्वीकार नहीं की जाएगी। प्रशासन का लक्ष्य है कि हर मरीज को स्वच्छ, सुरक्षित और बेहतर इलाज का माहौल मिले तथा अस्पताल की सेवाओं में निरंतर सुधार हो।
https://ift.tt/gcXoSmW
🔗 Source:
Visit Original Article
📰 Curated by:
DNI News Live

Leave a Reply