बागपत जिलाधिकारी अस्मिता लाल की अध्यक्षता में बुधवार को कलेक्ट्रेट सभागार में पेंशनर दिवस का आयोजन किया गया। इस दौरान जनपद के पेंशनरों की समस्याओं को सुना गया और संबंधित अधिकारियों को उनके त्वरित निस्तारण के निर्देश दिए गए। जनपद बागपत में लगभग 8627 पेंशनर हैं, जिन्हें प्रतिमाह लगभग 28 करोड़ रुपए की पेंशन राशि वितरित की जाती है। इस अवसर पर 100 वर्ष से अधिक आयु के तीन पेंशनरों, प्रकाशो कौर, कृष्णा देवी और अंगूरी देवी को सम्मानित किया गया। जिलाधिकारी ने प्रकाशो कौर और कृष्णा देवी को पुष्पमाला पहनाकर तथा शॉल ओढ़ाकर सम्मानित किया। जिलाधिकारी ने संबंधित अधिकारियों को निर्देश दिए कि चिकित्सा प्रतिपूर्ति के दावों का निस्तारण समयबद्ध तरीके से किया जाए। उन्होंने जीपीएफ भुगतान में किसी भी समस्या से बचने और पेंशन पुनरीक्षण जैसे बिंदुओं पर भी आवश्यक निर्देश दिए। पेंशनरों द्वारा 30 जून और 31 दिसंबर के बाद सेवानिवृत्त हुए कर्मचारियों के लिए सांकेतिक वेतन वृद्धि (notional increment) की मांग भी रखी गई। डीएम ने यह भी निर्देशित किया कि जिन राजकीय पेंशनरों के निःशुल्क चिकित्सा उपचार कार्ड नहीं बने हैं, उनके कार्ड तत्काल बनाए जाएं। इसके लिए कोषागार और कलेक्ट्रेट में शिविर आयोजित करने के निर्देश दिए गए। उन्होंने कहा कि पेंशन संगठन की समस्याओं को एक रजिस्टर में दर्ज किया जाए, ताकि उनका आकलन किया जा सके और गुणवत्तापूर्ण व त्वरित निस्तारण सुनिश्चित हो। जिलाधिकारी ने स्पष्ट किया कि सरकार द्वारा चिह्नित अस्पतालों में पेंशनरों के उपचार में किसी भी प्रकार की लापरवाही पर कड़ी कार्रवाई की जाएगी। उन्होंने कहा कि पेंशनरों को उनकी सुविधाओं के अनुसार स्वास्थ्य इलाज प्रदान करना सरकार की मुख्य प्राथमिकता है। मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ. तीरथ लाल को निर्देश दिए गए कि 70 वर्ष से अधिक आयु के जिन पेंशनरों के आयुष्मान कार्ड नहीं बने हैं, उनके लिए शिविर लगाकर कार्ड बनवाए जाएं। जनपद के समस्त सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्रों और जिला अस्पताल में आयुष्मान कार्ड बनाए जा रहे हैं। इस दौरान मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ. तीरथ लाल, वरिष्ठ कोषाधिकारी मनीष कुमार सिंह, वित्त एवं लेखा अधिकारी आशीष, जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी गीता चौधरी सहित अन्य अधिकारी उपस्थित रहे।
https://ift.tt/CRFm5Jr
🔗 Source:
Visit Original Article
📰 Curated by:
DNI News Live

Leave a Reply