DniNews.Live

Fast. Fresh. Sharp. Relevant News

DM कपिल सिंह ने बूथों का किया औचक निरीक्षण:विशेष प्रगाढ़ पुनरीक्षण (SIR) 2026 कार्य की समीक्षा की

जिलाधिकारी कपिल सिंह ने विशेष प्रगाढ़ पुनरीक्षण (SIR-2026) अभियान के तहत कई बूथों का औचक निरीक्षण किया। उन्होंने मिल्किनपुरवा 154, आलमचंदपुर 152 व 153, मुरीदपुर 156, 157 व 158, और पातेपुर 160, 161 व 162 बूथों पर पहुंचकर कार्य की समीक्षा की। जिलाधिकारी ने कहा कि निर्वाचन आयोग के मानकों के अनुसार सभी प्रक्रियाओं को समय पर पूरा करना प्रशासन की सर्वोच्च प्राथमिकता है। निरीक्षण के दौरान, जिलाधिकारी ने बूथ लेवल अधिकारियों (बीएलओ) से गणना प्रपत्रों के घर-घर वितरण, संग्रह, सत्यापन और डिजिटाइजेशन की स्थिति के बारे में जानकारी ली। उन्होंने निर्देश दिए कि प्रत्येक पात्र नागरिक का नाम मतदाता सूची में शामिल किया जाए। साथ ही, जिन मतदाताओं के नाम हटाए जाने हैं, उनका नियमानुसार सत्यापन और संबंधित दस्तावेजों का रखरखाव सावधानी से किया जाए। जिलाधिकारी ने स्पष्ट किया कि पुनरीक्षण कार्य में किसी भी प्रकार की लापरवाही, देरी या गलती बर्दाश्त नहीं की जाएगी। उन्होंने इस प्रक्रिया की संवेदनशीलता पर जोर दिया। उन्होंने उपस्थित अधिकारियों और कर्मचारियों को निर्देशित किया कि प्रत्येक बीएलओ अपने क्षेत्र में प्रतिदिन फील्ड विजिट अवश्य करें। जिलाधिकारी ने जोर देकर कहा कि विशेष पुनरीक्षण कार्य लोकतांत्रिक प्रक्रिया का एक महत्वपूर्ण हिस्सा है, जो प्रत्येक मतदाता के संवैधानिक मतदान अधिकार को सुनिश्चित करता है। इसलिए इस प्रक्रिया की पवित्रता और स्पष्टता सर्वोपरि है। जिलाधिकारी ने फॉर्मों के भौतिक सत्यापन, अभिलेखों के रखरखाव, रिकॉर्ड अपडेटिंग, फोटो मिलान, आयु और पते की प्रविष्टियों जैसे महत्वपूर्ण बिंदुओं का विस्तार से आकलन किया। उन्होंने अधिकारियों को निर्देश दिए कि सभी रिकॉर्ड पूरी तरह से व्यवस्थित, अद्यतन और सत्यापित स्थिति में रखे जाएं, ताकि भविष्य की जांच और स्वीकृति में कोई समस्या न हो। उन्होंने बीएलओ को ग्रामीण और शहरी दोनों क्षेत्रों में नागरिकों के साथ समन्वय स्थापित करने का निर्देश दिया, ताकि कोई भी पात्र मतदाता सूची से वंचित न रहे। विशेष रूप से युवाओं, पहली बार मतदान करने वाले नागरिकों, स्थानांतरित परिवारों और दिव्यांग मतदाताओं पर विशेष ध्यान देने को कहा गया। आवश्यकता पड़ने पर विशेष कैंप आयोजित कर आम लोगों को फॉर्म भरने में सहायता प्रदान की जाए, ताकि अधिक से अधिक पात्र नागरिकों को मतदाता सूची में शामिल किया जा सके। क्षेत्रवार प्रगति की समीक्षा करते हुए जिलाधिकारी ने पाया कि कुछ बूथों पर अपडेट की गति अपेक्षा स्तर से कम है। संबंधित अधिकारियों से सुधार की कार्रवाई करते हुए प्रगति को निश्चित समय के भीतर शत-प्रतिशत पूरा कराने के निर्देश दिए। समीक्षा बैठकों में बीएलओ तथा पर्यवेक्षक अपनी-अपनी प्रगति एवं समस्याओं का सही से विवरण प्रस्तुत करें जिससे उचित मार्गदर्शन, संसाधन समय पर उपलब्ध कराए जा सकें। जिलाधिकारी ने कहा कि “विशेष प्रगाढ़ पुनरीक्षण एक संवेदनशील एवं महत्वपूर्ण प्रक्रिया है। इसमें कोई भी चूक आने वाले चुनावों की पारदर्शिता और विश्वसनीयता को प्रभावित कर सकती है। अतः सभी अधिकारी एवं कर्मचारी अपनी जिम्मेदारियों का निर्वहन पूर्ण निष्ठा, तत्परता एवं ईमानदारी के साथ करें।”


https://ift.tt/x6JCZDQ

🔗 Source:

Visit Original Article

📰 Curated by:

DNI News Live

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *