DniNews.Live

Fast. Fresh. Sharp. Relevant News

DDU में SWAYAM आधारित स्किल एनहांसमेंट कोर्स अनिवार्य:जॉब ओरिएंटेड एजुकेशन को बढ़ावा देने के उद्देश्य से लिया गया फैसला, लाखों विद्यार्थी होंगे लाभान्वित

दीनदयाल उपाध्याय गोरखपुर विश्वविद्यालय में कुलपति प्रो. पूनम टंडन की अध्यक्षता में प्रशासनिक भवन स्थित समिति कक्ष में एक महत्वपूर्ण बैठक आयोजित की गई। बैठक में यह निर्णय लिया गया कि विश्वविद्यालय और उससे संबद्ध सभी महाविद्यालयों में ग्रेजुएशन दूसरे सेमेस्टर से स्किल एनहांसमेंट कोर्सेज (SEC) को SWAYAM (Study Webs of Active-Learning for Young Aspiring Minds) प्लेटफार्म के माध्यम से अनिवार्य रूप से लागू किया जाएगा। यह निर्णय विद्यार्थियों को परंपरागत एकेडमिक नॉलेज के साथ-साथ व्यावहारिक और जॉब ओरिएंटेड स्किल प्रदान करने की दिशा में विश्वविद्यालय का बड़ा कदम है। कुलपति प्रो. पूनम टंडन ने सभी विभागाध्यक्षों और अधिष्ठातागण को निर्देशित किया कि इस संदर्भ में जल्द से जल्द आवश्यक प्रक्रियाओं को पूर्ण किया जाए, ताकि इस व्यवस्था का क्रियान्वयन समयबद्ध रूप से सुनिश्चित हो सके। हिंदी और इंग्लिश दोनों माध्यमों में उपलब्ध
चयनित सभी कोर्स में 8 से 12 सप्ताह की अवधि के 3-क्रेडिट कोर्स होंगे और विश्वविद्यालय के साथ संबद्ध महाविद्यालयों में पढ़ने वाले लाखों विद्यार्थी इनसे लाभान्वित होंगे। विद्यार्थियों की सुविधा को ध्यान में रखते हुए पाठ्यक्रम हिंदी और अंग्रेजी दोनों माध्यमों में उपलब्ध कराए जा रहे हैं। इन पाठ्यक्रमों के माध्यम से विद्यार्थियों में टैक्सेशन और वित्तीय साक्षरता, मोबाइल और वायरलेस संचार तकनीक, आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस और डिजिटल लर्निंग टूल्स, एम्प्लॉयबिलिटी स्किल्स, व्यक्तित्व विकास, कम्युनिकेशन स्किल और प्रतियोगी परीक्षाओं के लिए आवश्यक अंग्रेजी दक्षता जैसी क्षमताओं का विकास किया जाएगा। कम से कम 40 पर्सेंट मार्क्स लाना अनिवार्य
इससे विद्यार्थी न केवल शैक्षणिक रूप से, बल्कि पेशेवर और व्यवहारिक दृष्टि से भी सशक्त बन सकेंगे। मूल्यांकन प्रणाली के अंतर्गत 30 अंक का आंतरिक मूल्यांकन होगा, जिसमें कम से कम 40 प्रतिशत अंक प्राप्त करना अनिवार्य होगा। इसके अतिरिक्त 70 अंकों की एंड सेमेस्टर परीक्षा आयोजित की जाएगी, जिसमें भी न्यूनतम 40 प्रतिशत अंक प्राप्त करना आवश्यक होगा। एंड सेमेस्टर परीक्षा का आयोजन डीडीयू की ओर से किया जाएगा और पात्र विद्यार्थियों को निर्धारित नियमों के अनुसार क्रेडिट ट्रांसफर किया जाएगा। यूजीसी के निर्देशानुसार विद्यार्थी अपने पाठ्यक्रम का 40 प्रतिशत तक क्रेडिट SWAYAM जैसे राष्ट्रीय डिजिटल प्लेटफॉर्म के माध्यम से अर्जित कर सकते हैं। विश्वविद्यालय की ओर से उठाया गया यह कदम राष्ट्रीय शिक्षा नीति-2020 की उस मूल भावना के अनुरूप है, जिसके अंतर्गत शिक्षा को कौशल आधारित, रोजगारोन्मुख और बहुआयामी बनाया जाना प्रस्तावित है। स्किल डेवलपमेंट में मिलेगा मदद
कुलपति प्रो. पूनम टंडन ने कहा कि SWAYAM आधारित स्किल एनहांसमेंट कोर्सेज विद्यार्थियों को केवल डिग्री ही नहीं, बल्कि जीवन और करियर के लिए आवश्यक कौशल भी प्रदान करते हैं। इससे विद्यार्थी आत्मनिर्भर, तकनीक-सक्षम और भविष्य की चुनौतियों के अनुरूप तैयार हो सकेंगे।


https://ift.tt/NdMUP98

🔗 Source:

Visit Original Article

📰 Curated by:

DNI News Live

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *