दीन दयाल उपाध्याय गोरखपुर विश्वविद्यालय की फुटबॉल (पुरुष) टीम का चयन 18 दिसंबर को किया जाएगा। चयनित टीम आईआईटीएम ग्वालियर में जनवरी के दूसरे सप्ताह में आयोजित होने वाली सेंट्रल जोन अंतर विश्वविद्यालय फुटबॉल (पुरुष) प्रतियोगिता 2025-26 में विश्वविद्यालय का प्रतिनिधित्व करेगी। विश्वविद्यालय क्रीड़ा परिषद के सचिव डॉ. राजवीर सिंह ने बताया कि चयन/ट्रायल 18 दिसंबर को अपराह्न 1 बजे से विश्वविद्यालय के स्पोर्ट्स स्टेडियम में आयोजित किया जाएगा। ट्रायल में विश्वविद्यालय एवं इससे संबद्ध सभी महाविद्यालयों के पात्र छात्र प्रतिभाग कर सकते हैं। छात्रों को निर्धारित समय पर पहुंचने के निर्देश
क्रीड़ा परिषद की ओर से स्पष्ट किया गया है कि ट्रायल में भाग लेने के इच्छुक छात्रों को निर्धारित समय से पहले स्पोर्ट्स स्टेडियम में उपस्थित होना होगा, ताकि चयन प्रक्रिया सुचारु रूप से पूरी की जा सके। दस्तावेजों के बिना प्रवेश नहीं मिलेगा
डॉ. राजवीर सिंह के अनुसार चयन प्रक्रिया में शामिल होने वाले छात्रों को हाईस्कूल से अब तक के सभी अंकपत्र, विश्वविद्यालय अथवा महाविद्यालय का परिचय पत्र, शुल्क रसीद और आधार कार्ड अनिवार्य रूप से साथ लाना होगा। महाविद्यालय से आने वाले प्रतिभागियों को अपने प्राचार्य द्वारा जारी लिखित अधिकार पत्र प्रस्तुत करना आवश्यक होगा। ट्रायल के आधार पर होगी अंतिम टीम
क्रीड़ा परिषद के सचिव ने बताया कि खिलाड़ियों का चयन पूरी तरह ट्रायल के प्रदर्शन के आधार पर किया जाएगा। चयनित खिलाड़ियों की सूची ट्रायल पूर्ण होने के बाद जारी की जाएगी। चयन के बाद गठित टीम के लिए अभ्यास और तैयारियों का विशेष कार्यक्रम तैयार किया जाएगा, ताकि सेंट्रल जोन अंतर विश्वविद्यालय फुटबॉल प्रतियोगिता में विश्वविद्यालय का प्रदर्शन बेहतर हो सके।
https://ift.tt/wc8hrti
🔗 Source:
Visit Original Article
📰 Curated by:
DNI News Live

Leave a Reply