दीनदयाल उपाध्याय गोरखपुर विश्वविद्यालय में चल रही विषम सेमेस्टर परीक्षाओं के बीच यूजी और पीजी प्रथम सेमेस्टर के 23 विषयों की समय सारिणी संशोधित कर दी गई है। विश्वविद्यालय की ओर से यह समय सारिणी 15 दिसंबर को जारी की गई थी, लेकिन सामने आई व्यावहारिक दिक्कतों और कॉलेजों की आपत्तियों के बाद इसमें बदलाव किया गया है। DDU और संबद्ध कॉलेजों में स्नातक, परास्नातक, बीएड और सर्टिफिकेट कोर्स की परीक्षाओं के लिए जारी समय सारिणी में कई विषयों को लेकर आपत्तियां सामने आई थीं। खासतौर पर बीएससी कृषि की नियमित और बैक परीक्षाएं एक ही तिथि पर पड़ गई थीं, जिसे अव्यवहारिक बताया गया। इसके अलावा कुछ परीक्षाओं की अवधि डेढ़ घंटे निर्धारित थी, जबकि संबंधित परीक्षाएं तीन घंटे की होती हैं। इन खामियों को लेकर विश्वविद्यालय और कॉलेज स्तर पर विरोध भी दर्ज कराया गया था। बीएड प्रथम सेमेस्टर की परीक्षा का समय बदला बीएड प्रथम सेमेस्टर की परीक्षाएं पहले सुबह नौ से 12 बजे तक तय की गई थीं। परीक्षा केंद्रों की ओर से बताया गया कि इसी समय अन्य विषयों की परीक्षाएं होने के कारण छात्रों के बैठने की व्यवस्था कर पाना मुश्किल होगा। इसके बाद विश्वविद्यालय ने बीएड प्रथम सेमेस्टर की परीक्षाओं का समय बदलकर दोपहर एक से चार बजे कर दिया है। सर्टिफिकेट इन जीएसटी की 19 दिसंबर से प्रस्तावित परीक्षाएं स्थगित कर दी गई हैं। विश्वविद्यालय प्रशासन के अनुसार इन परीक्षाओं की नई समय सारिणी अलग से जारी की जाएगी। विधि के छात्रों ने उठाए सवाल समय सारिणी में बदलाव को लेकर विधि के छात्रों ने भी नाराजगी जताई है। छात्रों का कहना है कि पहले परीक्षाओं के बीच एक से दो दिन का अंतर रखा गया था, जबकि संशोधित समय सारिणी में परीक्षाएं लगातार रख दी गई हैं। इससे तैयारी के लिए पर्याप्त समय नहीं मिल पा रहा है। DDU के परीक्षा नियंत्रक डॉ. कुलदीप सिंह ने बताया कि अलग-अलग विषयों और परीक्षा केंद्रों से जुड़ी व्यावहारिक समस्याओं के कारण समय सारिणी में संशोधन किया गया है। उन्होंने कहा कि सभी छात्र-छात्राएं संशोधित कार्यक्रम के अनुसार ही परीक्षा केंद्रों पर समय से उपस्थित हों।
https://ift.tt/cU6IHK2
🔗 Source:
Visit Original Article
📰 Curated by:
DNI News Live

Leave a Reply