दीनदयाल उपाध्याय गोरखपुर विश्वविद्यालय के लॉ फैकल्टी में नई बिल्डिंग के निर्माण के लिए सोमवार को भूमिपूजन किया गया। इस समारोह में कुलपति प्रो. पूनम टंडन की उपस्थित रही और उन्हीं के हाथों यह शुभ कार्य किया गया। यह पहल विश्वविद्यालय में लॉ एजुकेशन के बुनियादी ढांचे को मजबूत करने की दिशा में एक महत्वपूर्ण कदम मानी जा रही है। प्रस्तावित विधि भवन जी+1 स्वरूप में निर्मित किया जाएगा, जिसमें आठ मॉडर्न क्लासेज, 112 सीट कैपसिटी का वेल फर्निश्ड ऑडिटोरियम, स्टाफ रूम और डीन व डायरेक्टर रूम की व्यवस्था होगी। जी+3 तक विस्तारित किए जाने की योजना
भविष्य की आवश्यकताओं को ध्यान में रखते हुए इस भवन को जी+3 तक विस्तारित किए जाने की योजना भी है। कार्यक्रम के दौरान कुलपति प्रो. पूनम टंडन ने कहा कि नया भवन विधि संकाय के छात्रों को बेहतर शैक्षणिक वातावरण उपलब्ध कराएगा शिक्षण-प्रशिक्षण और शोध गतिविधियों को नई गति देगा। इस अवसर पर प्रति कुलपति, लॉ फैकल्टी के डीन, विश्वविद्यालय अभियंता, शिक्षक, अधिकारी और विश्वविद्यालय परिवार के सदस्य उपस्थित रहे।
https://ift.tt/aE3UFeM
🔗 Source:
Visit Original Article
📰 Curated by:
DNI News Live

Leave a Reply