दीनदयाल उपाध्याय गोरखपुर विश्वविद्यालय में 9 दिसंबर को भारतीय ज्ञान परंपरा केंद्रित कोर्स और प्रोजेक्ट्स के निर्धारण के लिए आईकेएस कॉनक्लेव आयोजित किया जाएगा। उत्तर प्रदेश शासन के निर्देश पर आयोजित इस कॉनक्लेव के निष्कर्षों को 15 दिसंबर को नीति आयोग के सामने प्रस्तुत किया जाएगा। कार्यक्रम में विश्वविद्यालय के सभी फैकल्टी के डीन और एचओडी के साथ शहर के कुछ खास लोग भी हिस्सा लेंगे। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि इंदिरा गांधी राष्ट्रीय जनजातीय विश्वविद्यालय के पूर्व कुलपति प्रो. प्रकाश मणि त्रिपाठी होंगे और अध्यक्षता कुलपति प्रो. पूनम टंडन करेंगी। इसके अलावा दत्तोपंत ठेंगड़ी शोध संस्थान भोपाल के डायरेक्टर डॉ. मुकेश मिश्रा और आईजीएनटीयू (IGNTU), अमरकंटक के प्रो. आलोक श्रोत्रिय ऑनलाइन जुड़ कर हिस्सा लेंगे। UP सरकार ने 9 प्रमुख क्षेत्र चिह्नित किए
यह जानकारी देते हुए कॉनक्लेव के कोऑर्डिनेटर प्रो. हर्ष कुमार सिन्हा ने बताया कि उत्तर प्रदेश शासन ने विकसित उत्तर प्रदेश 2047 अभियान में हायर एजुकेशन के 9 प्रमुख क्षेत्र चिह्नित किए थे। कुलपति प्रो. पूनम टंडन को मिला दायित्व
साथ ही अलग- अलग विश्वविद्यालयों को इन क्षेत्रों पर विचार- विमर्श करने का दायित्व सौंपा था। इसी क्रम में डीडीयू की कुलपति प्रो. पूनम टंडन को भारतीय ज्ञान परंपरा विषय को संयोजित करने और इस पर विस्तृत कार्य योजना तैयार करने का दायित्व दिया गया। नवंबर महीने में लखनऊ में आयोजित उच्च शिक्षा कॉन्क्लेव में विश्वविद्यालय की प्रस्तुति के बाद शासन ने यह अपेक्षा की है कि विश्वविद्यालय प्रदेश के सभी उच्च शिक्षण संस्थानों में इस लक्ष्य को प्राप्त करने के लिए ठोस कार्यक्रमों को चिह्नित करेगा। उन्हें लघु अवधि (2027 तक), मध्य अवधि (2037 तक) और दीर्घ अवधि (2047 तक) की श्रेणी में व्यवस्थित करने के लिए अपने विशेषज्ञों का एक कॉनक्लेव आयोजित करे तथा निष्कर्षों को प्रस्तुत करे, जिसे नीति आयोग के सामने 15 दिसंबर को रखा जाएगा। यह कॉनक्लेव उसी उद्देश्य से आयोजित है। इस आयोजन को लेकर कुलपति प्रो. पूनम टंडन ने कहा- कॉनक्लेव का उद्देश्य ऐसे लक्ष्यों और नवाचारी कार्यक्रमों को चिह्नित करना है, जिसके अनुरूप प्रदेश के उच्च शिक्षण संस्थान भारतीय ज्ञान परंपरा पर आधारित ऐसे कोर्स और शोध कार्यक्रम संचालित कर सकें जो भारतीय और विदेशी सभी छात्रों के लिए उपयोगी हों।
https://ift.tt/cnLF0HD
🔗 Source:
Visit Original Article
📰 Curated by:
DNI News Live

Leave a Reply