DniNews.Live

Fast. Fresh. Sharp. Relevant News

DDU में बनेगा ‘महंत दिग्विजयनाथ इंस्टीट्यूट ऑफ मास कम्युनिकेशन’:स्टूडेंट्स सीखेंगे टीवी, मोबाइल, वेब जर्निलज्म और फिल्म प्रोडक्शन के गुण, होगी ट्रेनिंग

गोरखपुर डीडीयू यूनिवर्सिटी में महंत दिग्विजयनाथ इंस्टीट्यूट ऑफ मास कम्युनिकेशन की स्थापना किए जाने का निर्णय लिया गया है। संस्थान में अत्याधुनिक कक्षाओं के साथ एक उन्नत और आधुनिक मल्टीमीडिया स्टूडियो की स्थापना की जाएगी, जो इस क्षेत्र में अभी तक का अग्रणी स्टूडियो होगा। यह स्टूडियो स्टूडेंट्स को प्रैक्टिकल ट्रेनिंग और पेशेवर अनुभव प्रदान करने के लिए आधुनिक तकनीकी सुविधाओं से लैस होगा। इस संस्थान का उद्देश्य पत्रकारिता, विज्ञापन, जनसंपर्क और फिल्म निर्माण जैसे तेजी से विस्तारित हो रहे क्षेत्रों में स्टूडेंट्स को रोजगार और नेतृत्व के लिए आवश्यक ज्ञान, कौशल और व्यावसायिक दृष्टिकोण प्रदान करना है। ट्रेंड प्रोफेसनल्स की नई पीढ़ी तैयार हो इसे विद्यार्थियों, शोधार्थियों, अध्यापक और पेशेवर पत्रकारों की आवश्यकताओं को ध्यान में रखते हुए विकसित किया जाएगा। यह संस्थान टीवी, मोबाइल और वेब जर्नलिज्म, पब्लिक रिलेशन, एडवरटाइजिंग और फिल्म प्रोडक्शन के क्षेत्रों में सैद्धांतिक के साथ-साथ प्रैक्टिकल ट्रेनिंग भी देगा। बदलते मीडिया परिदृश्य के अनुरूप संस्थान का लक्ष्य जर्नलिज्म, मास कम्युनिकेशन, फिल्म मेकिंग, एडवरटाइजिंग और पब्लिक रिलेशंस के क्षेत्रों में दक्ष और ट्रेंड प्रोफेशनल्स की नई पीढ़ी तैयार करना है। दो सेमेस्टर के होंगे प्रैक्टिकल कोर्स
यह संस्थान पूर्वी उत्तर प्रदेश का एकमात्र ऐसा शैक्षणिक केंद्र होगा, जहां इन सभी विषयों से संबंधित अध्ययन कार्यक्रम एक ही मंच पर उपलब्ध होंगे। संस्थान के माध्यम से पोस्ट ग्रेजुएट डिप्लोमा इन एडवरटाइजिंग एंड पब्लिक रिलेशन, पोस्ट ग्रेजुएट डिप्लोमा इन फिल्म प्रोडक्शन और पोस्ट ग्रेजुएट डिप्लोमा इन न्यू मीडिया जैसे दो-दो सेमेस्टर अवधि के प्रैक्टिकल कोर्स संचालित किए जाएंगे। सैद्धांतिक के साथ प्रैक्टिकल ज्ञान पर फोकस
कुलपति प्रो. पूनम टंडन ने कहा कि मीडिया और संचार के इस युग में ऐसे संस्थानों की अत्यंत आवश्यकता है, जो विद्यार्थियों को व्यवहारिक और तकनीकी रूप से सक्षम बना सकें। महंत दिग्विजयनाथ इंस्टीट्यूट ऑफ मास कम्युनिकेशन विद्यार्थियों को सैद्धांतिक ज्ञान के साथ व्यावहारिक दक्षता प्रदान करेगा, जिससे वे पत्रकारिता, विज्ञापन, जनसंपर्क और फिल्म निर्माण के क्षेत्रों में राष्ट्रीय और अंतरराष्ट्रीय स्तर पर अपनी पहचान बना सकेंगे।


https://ift.tt/uosWKcX

🔗 Source:

Visit Original Article

📰 Curated by:

DNI News Live

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *