दीनदयाल उपाध्याय गोरखपुर यूनिवर्सिटी ने PG प्रथम सेमेस्टर की परीक्षाओं का फाइनल एग्ज़ाम शेड्यूल जारी कर दिया है। शेड्यूल जारी होते ही विभागों और संबद्ध महाविद्यालयों में परीक्षा तैयारी और कोऑर्डिनेशन तेज हो गया है। यूनिवर्सिटी प्रशासन ने इस बार टाइम टेबल को अधिक क्लियर और यूज़र-फ्रेंडली रखने पर जोर दिया है, ताकि छात्रों को किसी प्रकार की दिक्कत न आए। PG डिप्लोमा कोर्से की भी डेट्स तय परीक्षा नियंत्रक डॉ. कुलदीप सिंह ने बताया कि PG डिप्लोमा इन योगा और PG डिप्लोमा इन ज्योतिष, वास्तु एवं कर्मकांड की परीक्षाओं का टाइमटेबल भी जारी हो चुका है। ज्योतिष, वास्तु और कर्मकांड के सभी पेपर 15 से 22 दिसंबर के बीच कंडक्ट होंगे। इसके बाद 19 दिसंबर से सभी नियमित PG कोर्सेज़ की परीक्षाएं शुरू होंगी। यूनिवर्सिटी ने पेपर क्लैश न हो इसके लिए शेड्यूल सावधानी से तैयार किया है। सूचना के अनुसार PG प्रथम सेमेस्टर की अधिकांश परीक्षाएं 24 दिसंबर तक समाप्त हो जाएंगी। सेमेस्टर की फाइनल एग्ज़ाम 29 दिसंबर को निर्धारित है। प्रशासन का कहना है कि इस बार इवैल्यूएशन प्रोसेस को भी टाइमलाइन में रखने के लिए अतिरिक्त स्टाफ लगाया जाएगा, ताकि रिज़ल्ट में देरी न हो। टाइम टेबल वेबसाइट पर है लाइव यूनिवर्सिटी का पूरा टाइम टेबल अब आधिकारिक वेबसाइट पर उपलब्ध है। छात्र विषयवार डेट शीट डाउनलोड कर सकते हैं और परीक्षा केंद्रों की जानकारी भी चेक कर सकते हैं। प्रशासन ने छात्रों से कहा है कि वे अपने एग्जाम सेंटर लोकेशन को समय रहते वेरिफाई कर लें, ताकि एग्ज़ाम डे पर कोई कन्फ्यूजन न हो। छात्रों के लिए अनिवार्य गाइडलाइंस यूनिवर्सिटी ने एग्ज़ाम डे के लिए कुछ महत्वपूर्ण गाइडलाइंस जारी की हैं- मॉनिटरिंग और सिक्योरिटी व्यवस्था मजबूत
DDU ने इस बार परीक्षा केंद्रों पर मॉनिटरिंग सिस्टम को और मजबूत किया है। अतिरिक्त इनविजिलेटर्स तैनात किए जाएंगे और केंद्रों पर सरप्राइज़ चेकिंग भी की जाएगी। प्रशासन का लक्ष्य है कि इस बार परीक्षाएं पूरी तरह से फेयर एंड स्मूथ मोड में संचालित हों।
https://ift.tt/ihcHDzJ
🔗 Source:
Visit Original Article
📰 Curated by:
DNI News Live

Leave a Reply