दीनदयाल उपाध्याय गोरखपुर विश्वविद्यालय के स्टूडेंट आनंद यादव का सिलेक्शन रिपब्लिक डे परेड के लिए हुआ है। आनन्द यादव इस साल 26 जनवरी को नई दिल्ली के कर्तव्य पथ पर होने वाले परेड में शामिल होंगे। इस उपलब्धि से विश्वविद्यालय परिसर में विद्यार्थियों के बीच खुशी का माहौल है। आनंद यादव BA LLB पांचवें सेमेस्टर के छात्र हैं। इससे उन्होंने परेड चयन प्रक्रिया के अंतर्गत प्री आर.डी. शिविर में हिस्सा लिया था। जिसका आयोजन 5 से 14 नवंबर तक भोपाल के ITM यूनिवर्सिटी में किया गया था। उस शिविर में बेहतरीन प्रदर्शन के आधार पर उनका सिलेक्शन रिपब्लिक डे शिविर के लिए किया गया है, जो 1 जनवरी से 31 जनवरी 2026 तक दिल्ली में आयोजित होगा। इस शिविर के माध्यम से राष्ट्रीय स्तर पर परेड के लिए अंतिम ट्रेनिंग और चयन की प्रक्रिया संपन्न की जाती है। आनंद यादव की इस उल्लेखनीय उपलब्धि पर विश्वविद्यालय की कुलपति प्रोफेसर पूनम टंडन ने उन्हें आशीर्वाद दिया और कहा कि यह चयन विश्वविद्यालय के विद्यार्थियों की प्रतिभा, अनुशासन और राष्ट्रसेवा के प्रति समर्पण का सशक्त प्रतीक है। साथ ही राष्ट्रीय सेवा योजना के समन्वयक डॉ. सत्यपाल सिंह, राष्ट्रीय सेवा योजना के कार्यक्रम अधिकारी, विश्वविद्यालय के शिक्षक, सहपाठी और परिजनों ने उन्हें शुभकामनाएं देते हुए उनके उज्ज्वल भविष्य की कामना की।
https://ift.tt/vu1kO9I
🔗 Source:
Visit Original Article
📰 Curated by:
DNI News Live

Leave a Reply