DniNews.Live

Fast. Fresh. Sharp. Relevant News

DDU के संदीप ने नेशनल लेवल पर बढ़ाई पहचान:विकसित भारत युवा नेता संवाद में बेहतरीन प्रदर्शन, थर्ड पोजीशन किया हासिल

दीनदयाल उपाध्याय गोरखपुर विश्वविद्यालय के एमएससी बायोटेक्नोलॉजी के छात्र संदीप तिवारी ने 29वें राष्ट्रीय युवा उत्सव के अंतर्गत आयोजित विकसित भारत युवा नेता संवाद (VBYLD) कार्यक्रम में उत्कृष्ट प्रदर्शन करते हुए ‘बिल्डिंग ए सस्टेनेबल एंड ग्रीन विकसित भारत’ ट्रैक में तृतीय स्थान प्राप्त किया है। भारत सरकार के MyBharat पोर्टल के माध्यम से इस प्रतिष्ठित कार्यक्रम का पहला चरण 01 सितंबर से 15 अक्टूबर 2025 तक ऑनलाइन क्विज प्रतियोगिता के रूप में आयोजित किया गया। इसके बाद चयनित युवाओं ने दूसरे चरण में 23 अक्टूबर से 05 नवंबर 2025 तक आयोजित ऑनलाइन निबंध प्रतियोगिता में हिस्सा लिया। 10 ट्रैकों में कुल 541 युवाओं का चयन
दूसरे चरण में देशभर से प्राप्त 3,523 निबंध पुस्तिकाओं का मूल्यांकन भारत सरकार के निर्देशानुसार नोडल एजेंसी के रूप में लखनऊ विश्वविद्यालय द्वारा किया गया, जिसके आधार पर 10 ट्रैकों में कुल 541 युवाओं का चयन किया गया। विकसित भारत चैलेंज कार्यक्रम के तीसरे चरण के अंतर्गत राज्य स्तर पर आयोजित स्टेट चैम्पियनशिप पीपीटी प्रस्तुतीकरण कार्यक्रम में चयनित 541 प्रतिभागियों को 12 और 13 दिसम्बर 2025 को लखनऊ विश्वविद्यालय बुलाया गया। हर ट्रैक में विशेषज्ञ ज्यूरी द्वारा मूल्यांकन के बाद भारत सरकार के प्रतिनिधि और मॉडरेटर अजय कश्यप ने प्रतिभागियों का इंटरव्यू लिया और भारत 2047 के विजन व विभिन्न कल्याणकारी योजनाओं पर उनके विचारों के आधार पर अंतिम मार्क्स दिए गए। प्रधानमंत्री के सामने प्रस्तुत करेंगे अपना विजन
इस कड़ी प्रतिस्पर्धा के बाद संदीप तिवारी ने अपने ट्रैक में तृतीय स्थान प्राप्त कर विश्वविद्यालय का नाम रोशन किया। चयनित और विजेता युवाओं को 11और 12 जनवरी 2026 को स्वामी विवेकानन्द की जयंती के अवसर पर भारत मंडपम, नई दिल्ली में आयोजित 29वें राष्ट्रीय युवा उत्सव में प्रतिभाग का अवसर मिलेगा, जहां वे प्रधानमंत्री के सामने नए भारत के निर्माण के लिए अपना विजन प्रस्तुत करेंगे। विश्वविद्यालय की कुलपति प्रो पूनम टंडन ने संदीप तिवारी की इस उपलब्धि पर हर्ष व्यक्त करते हुए उज्ज्वल भविष्य की कामना की है। विश्वविद्यालय परिवार को विश्वास है कि ऐसे प्रतिभाशाली छात्र भविष्य में भी राष्ट्रीय स्तर पर विश्वविद्यालय का मान बढ़ाते रहेंगे।


https://ift.tt/AGlXraE

🔗 Source:

Visit Original Article

📰 Curated by:

DNI News Live

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *