दीनदयाल उपाध्याय गोरखपुर विश्वविद्यालय की क्रिकेट टीम का चयन 21 दिसंबर को विश्वविद्यालय क्रीड़ांगन में किया जाएगा। चयनित टीम रावेंशा विश्वविद्यालय, कटक में 10 जनवरी से आयोजित होने वाली पूर्वी क्षेत्र अंतर विश्वविद्यालय क्रिकेट (पुरुष) प्रतियोगिता 2025-26 में विश्वविद्यालय का प्रतिनिधित्व करेगी। चयन प्रक्रिया सुबह 9:00 बजे से शुरू होगी। रावेंशा विश्वविद्यालय कटक में आयोजित इस प्रतियोगिता में पूर्वी क्षेत्र के विभिन्न विश्वविद्यालयों की टीमें भाग लेंगी। दीनदयाल उपाध्याय गोरखपुर विश्वविद्यालय की टीम भी इस प्रतियोगिता में हिस्सा लेकर अपना प्रदर्शन करेगी। विश्वविद्यालय क्रीड़ा परिषद के सचिव डॉ. राज वीर सिंह ने बताया कि चयन ट्रायल में भाग लेने के इच्छुक छात्र-खिलाड़ियों को निर्धारित समय पर विश्वविद्यालय क्रीड़ांगन में उपस्थित होना अनिवार्य है। ट्रायल प्रक्रिया पारदर्शी ढंग से संपन्न कराई जाएगी। ट्रायल में भाग लेने के लिए जरूरी दस्तावेज
डॉ. राज वीर सिंह के अनुसार प्रतिभागियों को हाई स्कूल से अब तक के समस्त मूल अंक पत्र, शुल्क रसीद, आधार कार्ड, एक फोटो और वैध परिचय पत्र साथ लाना होगा। उन्होंने स्पष्ट किया कि महाविद्यालय से आने वाले खिलाड़ियों को अपने प्राचार्य द्वारा जारी लिखित अधिकार पत्र भी अनिवार्य रूप से प्रस्तुत करना होगा। समय पर दस्तावेज पूरे न होने की स्थिति में ट्रायल में शामिल होने की अनुमति नहीं दी जाएगी।
https://ift.tt/Oy8vauX
🔗 Source:
Visit Original Article
📰 Curated by:
DNI News Live

Leave a Reply