छत्रपति शाहूजी महाराज विश्वविद्यालय (सीएसजेएमयू) की बॉक्सिंग खिलाड़ी इप्सिता विक्रम ने खेलो इंडिया यूनिवर्सिटी गेम्स 2025 में अपने शानदार प्रदर्शन के दम पर गोल्ड मेडल प्राप्त कर विश्वविद्यालय का नाम रोशन किया है। वीसी प्रो. विनय पाठक ने बधाई देते हुए कहा कि यह उपलब्धि न केवल उनके कठिन परिश्रम का परिणाम है, बल्कि उनके कोच के उत्कृष्ट मार्गदर्शन का भी प्रमाण है। जयपुर में हो रहे खेलो इंडिया यूनिवर्सिटी गेम्स में इप्सिता ने अपने कौशल के दम पर अपने प्रतिद्धंदी को हराकर गोल्ड को जाती। इस मौके पर फिजिकल एजुकेशन डिपार्टमेंट के एचओडी डॉ श्रवण कुमार यादव और क्रीड़ा सचिव निमिषा सिंह कुशवाहा ने खिलाड़ी को और अच्छे प्रदर्शन करने के लिए प्रेरित किया। बताते चलें कि इससे पहले यूनिवर्सिटी की एथलीट चंचल ने तीन हजार मीटर स्टिपलचेस में शानदार प्रदर्शन करते हुए खेलो इंडिया यूनिवर्सिटी गेम्स में तीसरा स्थान हासिल किया है। इन दोनों छात्राओं को विवि के कर्मचारी, शिक्षक व छात्रों ने बधाई दी।
https://ift.tt/LM9XYOF
🔗 Source:
Visit Original Article
📰 Curated by:
DNI News Live

Leave a Reply