DniNews.Live

Fast. Fresh. Sharp. Relevant News

CMO भागकर टॉयलेट में छिपे, पुलिस ढकेलते हुए ले गई:बिजनौर में प्राइवेट क्लिनिक में पकड़े गए, महिला आयोग ने मारा था छापा

मुजफ्फरनगर के CMO डॉ. सुनील तेवतिया बिजनौर में अवैध क्लिनिक चलाते पकड़े गए। महिला आयोग की सदस्या संगीता जैन ने पुलिस के साथ उनके क्लिनिक पर छापा मारा। पुलिस जैसे ही उनके केबिन में दाखिल हुई, डॉक्टर ने खुद को टॉयलेट में बंद कर लिया। पुलिस दरवाजा खटखटाती रही, लेकिन डॉक्टर ने कुंडी नहीं खोली। 5 मिनट बाद जब फोर्स ने दरवाजा तोड़ने की धमकी दी, तब डॉक्टर कांपते हुए बाहर निकले। तब पुलिस ढकेलते हुए उन्हें केबिन के अंदर लेकर गई। बाहर आते ही संगीता जैन ने उनको फटकार लगाई। कहा- पहले ही आपको कहा था कि अवैध क्लिनिक मत चलाइए। डॉ सुनील ने जवाब दिया- मैं कोई क्लिनिक नहीं चला रहा। क्लिनिक के बाहर बोर्ड पर सीएमओ का नाम लिखा था। डॉ. तेवतिया और संगीता जैन के बीच करीब 15 मिनट तक जमकर बहस हुई। स्थानीय पैथोलॉजी से टाइअप कर मरीजों से अवैध उगाही करने का आरोप लगाया। संगीता जैन ने कहा- वे मामले की शिकायत उप मुख्यमंत्री और बिजनौर के सीएमओ से करेंगी। पहले देखिए 3 तस्वीरें… अब पढ़िए पूरा मामला… मुजफ्फरनगर में सीएमओ पद पर तैनात डॉ. सुनील तेवतिया का बिजनौर में घर है। वे यहां जिला मुख्यालय से करीब 36 किलोमीटर दूर चांदपुर थाना क्षेत्र में बिजनौर रोड पर देवी मंदिर के पास ‘जनजीवन नर्सिंग होम’ नाम से अवैध क्लिनिक चलाते हैं। रविवार दोपहर 1.13 बजे राज्य महिला आयोग की सदस्य संगीत जैन ने अपनी टीम के 3 साथियों के साथ उनके अवैध क्लिनिक पर छापेमारी की। इस दौरान उनके साथ चांदपुर के थाना प्रभारी अमित कुमार और 4 पुलिस कर्मी भी मौजूद थे। टीम जैसे ही डॉ. तेवतिया के क्लिनिक में दाखिल हुई, वे चेंबर में अपनी कुर्सी पर बैठे थे। सामने उनके नाम का बोर्ड भी लगा था। टीम को देखते ही वे भागकर चेंबर में बने अटैच्ड टॉयलेट में घुस गए और अंदर से लॉक कर लिया। पुलिस ने गेट खटखटाना शुरू किया तो 5 मिनट के बाद कांपते हुए बाहर निकले। तुरंत जेब से रुमाल निकाल कर माथे का पसीना पोंछने लगे। 15 मिनट तक चली बहस, चेतावनी देकर निकलीं
केबिन में ही डॉ. तेवतिया और संगीता जैन के बीच करीब 15 मिनट तक बहस चली। लेकिन डॉ. तेवतिया अपनी गलती मानने को तैयार नहीं हुए। लगातार कहते रहे- मैंने कोई अवैध काम नहीं किया, कोई नियम नहीं तोड़ा। इसके बाद संगीता जैन ने कहा कि अब वे इस मामले की शिकायत उप मुख्यमंत्री बृजेश पाठक, स्वास्थ्य विभाग और बिजनौर के सीएमओ से करेंगी। यह गंभीर लापरवाही और पद का दुरुपयोग है। दोपहर डेढ़ बजे वे पुलिस को लेकर रवाना हो गईं। संगीता जैन ने बताया कि उन्हें स्वास्थ्य विभाग के अधिकारियों के गलत कामों की लगातार शिकायतें मिलती रहती हैं। सीएमओ स्तर का अधिकारी इस तरह अवैध क्लिनिक चलाता मिला है, यह बेहद गंभीर मामला है। अब महिला आयोग सदस्य, इंस्पेक्टर चांदपुर और डॉ. तेवतिया की नोकझोंक पढ़िए… संगीता जैन : 2 महीने पहले भी आपको अवैध क्लिनिक चलाते पकड़ा था। चेतावनी देकर गई थी कि दूसरे जिले में आकर अवैध काम मत कीजिए।
डॉ. तेवतिया : मैं कोई अवैध काम नहीं कर रहा हूं, मैडम आप आकर देख लीजिए। संगीता जैन : पहले भी आप 300-300 रुपए लेकर मरीजों को देख रहे थे। पर्चियां भी दिखाई थीं। हर रविवार यहां दूसरे जिले में आकर मरीज देखते हैं। आपने कहा था अब से नहीं होगा।
डॉ. तेवतिया : मैं छुट्‌टी पर हूं, पत्नी से मिलने आया हूं। (पत्नी बोलीं- हां मुझसे मिलने आए हैं।) संगीता जैन : आप तो सरकारी पद पर हैं। सरकार वेतन देती है। डॉक्टर भगवान का रूप होता है। आप ही ऐसा करेंगे तो पब्लिक पर क्या असर पड़ेगा।
डॉ. तेवतिया : मैं कोई अवैध काम नहीं कर रहा हूं मैडम, कोई क्लिनिक नहीं चला रहा। इंस्पेक्टर चांदपुर : अगर अवैध काम नहीं कर रहे तो हमें देखते ही भागकर टॉयलेट में क्यों छिप गए।
डॉ तेवतिया : मुझे टॉयलेट आई थी तो गया था। इसमें भागने वाली कौन सी बात है। संगीता जैन : हर रविवार आपकी शिकायत मिलती है। यहां आकर 150-150 मरीज देखते हैं। मरीजों को अपनी डिस्पेंसरी से दवाएं देते हैं। मीनाक्षी के यहां जो आपका टाईअप है, मुझे सब मालूम है। बताइए आपके खिलाफ क्या एक्शन लें।
डॉ. तेवतिया : मैं कोई अवैध काम नहीं कर रहा हूं। कुछ गलत नहीं कर रहा हूं। ——————————- ये खबर भी पढ़िए… लंदन में रह रहा मौलाना यूपी से लेता था सैलरी:आजमगढ़ में 10 साल वेतन लिया, फिर VRS; ज्वाइंट डायरेक्टर समेत 4 सस्पेंड ब्रिटिश मौलाना शमसुल हुदा खान के मामले में यूपी सरकार ने बड़ी कार्रवाई की है। शुक्रवार को अल्पसंख्यक कल्याण विभाग के चार अधिकारियों को सस्पेंड कर दिया। इन अधिकारियों पर ब्रिटेन की नागरिकता लेने वाले मौलाना को वेतन और VRS का लाभ देने का आरोप है। ATS जांच में मौलाना का पाकिस्तान कनेक्शन सामने आया है। पढ़िए पूरी खबर…


https://ift.tt/Ffcg1zm

🔗 Source:

Visit Original Article

📰 Curated by:

DNI News Live

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *